Hindi News
अप्रैल की 22 तारीख को पहलगाम आतंकी हमले के छह दिन बाद 'एक्स' पर एक वीडियो अचानक वायरल होने लगा. अटैक वाले दिन शूट हुए इस वीडियो में एक टूरिस्ट जिपलाइन की राइडिंग कर रहा है. मैदान के ऊपर से गुजरते हुए और सवारी का आनंद लेते हुए वो वीडियो भी बना रहा है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन ऑपरेटर, जो एक कश्मीरी मुस्लिम युवक है, जब टूरिस्ट को जिपलाइन पर हल्का धक्का देकर आगे बढ़ाता है, तब उसके मुंह से "अल्लाह-हू-अकबर" की आवाज निकलती है. वहीं टूरिस्ट इन मस्ती वाले लम्हों को अपने कैमरे में लगातार कैद किए जा रहा है.