Hindi News
बांग्लादेश का मैमनसिंह शहर अविभाजित बंगाल के समृद्ध सांस्कृतिक अतीत में पगा हुआ है. इस शहर के मध्य में बुलडोजरों ने भारतीय उपमहाद्वीप के कलात्मक पुनर्जागरण के प्रतीक एक स्मारक को ढहाना शुरू कर दिया है.
यह दरअसल उपेंद्रकिशोर रे चौधरी का घर है, जो जमींदार, अग्रणी प्रकाशक, लेखक, चित्रकार और महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के दादा थे. इसे शहर का प्रशासन ध्वस्त कर रहा है ताकि वहां पर एक नए ढांचे का निर्माण किया जा सके.