कौन बनेगा मुख्यमंत्री? JDU के सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट हुई पोस्ट ने बढ़ाई अटकलबाजी!
बिहार चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है

बिहार चुनाव नतीजों के ताजा रुझान के मुताबिक NDA भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक गठबंधन 243 में से 200 से ज्यादा सीटें जीत सकता है. हालांकि इस बीच JDU की तरफ X पर की गई एक पोस्ट और उसे तुरंत डिलीट किए जाने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं.
इस पोस्ट में नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने को लेकर कहा गया था - “न भूतो, न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.” दरअसल बिहार चुनाव के पहले से JDU नेता के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
चुनाव प्रचार की शुरुआत में BJP ने दावा किया था कि वह नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ रही है. हालांकि उसने औपचारिक रूप से कभी यह घोषणा नहीं की कि NDA को बहुमत मिलने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे. दूसरी तरफ ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि बिहार चुनाव में JDU और BJP को या तो बराबर सीटें मिलेंगी या नीतीश की पार्टी ज्यादा सीटें जीतेगी. हालांकि इस अनुमान से उलट BJP फिलहाल 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और इसके मुकाबले JDU की बढ़त 80 सीटों पर है. कुल मिलाकर BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.
इसी बीच BJP महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है, "हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है. सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. " NDA में BJP और JDU के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएमएल और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर शामिल हैं. इन हालात में यह तो करीब-करीब तय ही हो चुका है कि NDA भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है लेकिन नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर असल रस्साकशी देखने को मिलेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़िए-
बिहार में कैसे एक बार फिर ताकतवर नेता बनकर उभरे नीतीश, किन 3 फैक्टर से NDA को मिली ऐतिहासिक बढ़त?
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान बताते हैं कि NDA को इस बार राज्य में ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मजबूत नेता बनकर उभरे हैं. इंडिया टुडे हिंदी पर पूरी स्टोरी पढ़िए
बिहार चुनाव : चिराग ने कैसे तोड़ा अपने पिता रामविलास पासवान का रिकॉर्ड?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान ने कड़ी मेहनत के बाद 29 सीटों में से 19 पर बढ़त हासिल कर अपनी क्षमता सिद्ध कर दी है. यहां क्लिक कर पूरी स्टोरी पढ़िए.