राहुल गांधी को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का स्थानापन्न मिल गया है? अधिकतर कांग्रेस नेता असम विधानसभा चुनावों में पार्टी की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं.
उनको यह आत्मविश्वास उस फीडबैक से मिला है जो डिजिटल अभियान प्रबंधन कंपनी डिजाइनबॉक्स्ड ने दिया है और जिसे चंडीगढ़ के नरेश अरोड़ा चलाते हैं.
10 साल पुरानी इस फर्म ने इससे पहले पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अभियान चलाया था और वहां पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को आकार देने के साथ डिजिटल अभियान भी चलाया था.
असम में यह पांच गारंटी का विचार लेकर आई, जिसने वोटरों का काफी ध्यान खींचा. चुनावी हार का ठीकरा अक्सर फंड की कमी पर फोड़ती आई कांग्रेस ने असम के लिए अरोड़ा की कंपनी को कथित तौर पर 25 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

