उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू राज्य में विरोध-प्रदर्शनों और धरनों के लिए जाने जाते हैं.
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लल्लू एकमात्र नेता थे, जो सार्वजनिक मुद्दों पर आंदोलन कर रहे थे.
अप्रैल से अगस्त के बीच उन्होंने आगरा, मिर्जापुर, लखनऊ और वाराणसी में आधे दर्जन से ज्यादा बार धरना दिया.
उन्हें गिरफ्तार कर एक महीने के लिए जेल भेज दिया गया, जब वे प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की ओर से लाई गई बसों को राज्य में दाखिल न होने देने पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे.
क्या दंड देने से वे धरना देना छोड़ देंगे या फिर सड़कों पर उतरेंगे?

