scorecardresearch

विशेषांकः चॉकलेट फैक्ट्री

चोको ला दुनिया भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अगले तीन सालों के दौरान लंदन, बर्लिन, पेरिस, दुबई और फिलीपींस में आउटलेट खोलने पर काम कर रहा है.

वसुधा डिनोडिया मुंजाल
वसुधा डिनोडिया मुंजाल
अपडेटेड 3 जनवरी , 2022

वसुधा डिनोडिया मुंजाल, 40 वर्ष
संस्थापक और सीईओ, 
चोको ला, नई दिल्ली

वसुधा डिनोडिया मुंजाल उद्यमियों के परिवार में जन्मी और पली-बढ़ीं. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल और अनीशा मुंजाल की बेटी वसुधा में बहुत शुरुआत से ही उद्यमिता के प्रति जुनून और सूझ-बूझ दिखाई दी. जाहिरा तौर पर यह गुण उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला.

2005 में उन्होंने खूबसूरती से बनी उम्दा क्वालिटी वाली प्रीमियम चॉकलेट भारत में पेश करने के लिए चोको ला शुरू किया. तभी से वे अपनी कुशाग्रता से चोको ला को मेड-इन-इंडिया लग्जरी चॉकलेट का ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुट गईं.

दिल्ली के वसंत विहार में एक छोटे-से कैफे से शुरू हुआ यह उद्यम अब ग्लोबल प्रीमियम चॉकलेट ब्रांड है. कोविड के बाद उन्होंने डायरेक्ट सेल्स चैनल और साथ ही अमजेन सरीखे पार्टनर के जरिए भारत, अमेरिका और यूरोप में कारोबार की मजबूत ऑनलाइन मौजूदगी स्थापित की.

चोको ला दुनिया भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अगले तीन सालों के दौरान लंदन, बर्लिन, पेरिस, दुबई और फिलीपींस में आउटलेट खोलने पर काम कर रहा है. हाल में उन्होंने अमेजन ग्लोबल के साथ अमेरिका में भी अपना पहला कदम रख दिया है. 

तेरा तुझको अर्पण वसुधा डिनोडिया मुंजाल ने लंदन के ली कॉर्डन ब्ल्यू कुकरी स्कूल सहित दुनिया के कुछ अव्वल क्यूलिनरी (पाक कला) स्कूलों से प्रशिक्षण हासिल किया है और स्विट्रजलैंड के फिनिशिंग स्कूल भी गईं.

Advertisement
Advertisement