scorecardresearch

विशेषांकः पैनी है उनकी नजर

2014 में ऋषभ ने सार्वजनिक बाजारों, निजी इक्विटी और स्टार्ट-अप के लिए काम करने वाले शार्प वेंचर्स में काम शुरू करते हुए परिवार के निवेश पोर्टफोलियो की देखरेख शुरू की.

ऋषभ मारीवाला
ऋषभ मारीवाला
अपडेटेड 2 जनवरी , 2022

नई नस्ल 100 नुमाइंदे/वारिस

ऋषभ मारीवाला, 37 वर्ष
सह-संस्थापक, सोप ओपेरा एन मोर, निदेशक, शार्प वेंचर्स, मुंबई

ऋषभ मारीवाला शार्प वेंचर्स का नेतृत्व करते हैं, जो मारीवाला परिवार के दफ्तर का प्रबंधन करती है. 2007 में हॉफस्ट्रा विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय मैरिको की एक शाखा काया स्किन क्लीनिक में कार्यभार संभाला.

मैरिको के संस्थापक हर्ष मारीवाला और अर्चना मारीवाला के बेटे ऋषभ सेवा गुणवत्ता प्रबंधन से लेकर ऑनलाइन मार्केटिंग तक अलग-अलग परियोजनाओं में कई भूमिकाओं का निर्वाह करते हैं.

मैरिको ग्रुप में तीन साल बिताने के बाद ऋषभ ने अपना उद्यम स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाए और सोप ऑपेरा एन मोर की स्थापना करके आला दर्जे के साबुनों और पर्सनल केयर उत्पादों की मार्केटिंग का काम शुरू किया. इसके बाद 2016 में उन्होंने प्योरसेंस ब्रांड नाम से स्किनकेयर उत्पादों की एक लग्जरी रेंज पेश की.

2014 में ऋषभ ने सार्वजनिक बाजारों, निजी इक्विटी और स्टार्ट-अप के लिए काम करने वाले शार्प वेंचर्स में काम शुरू करते हुए परिवार के निवेश पोर्टफोलियो की देखरेख शुरू की. मारीवाला पारिवारिक कार्यालय की कुल निधियों का 20 प्रतिशत स्टार्ट-अप, उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी में निवेश करने के लिए आवंटित है.

फर्म ने स्टार्ट-अप श्रेणी में 35 लाख डॉलर (करीब 27 करोड़ रुपए) का निवेश किया है. इसके कुछ निवेशों में ब्यूटी और स्किनकेयर फर्म नायका, बेबी केयर पोर्टल मामाअर्थ के साथ ही शुरुआती चरण के वीसी फंड ब्लूम वेंचर्स और ए91 पार्टनर्स शामिल हैं. वे हाल ही में काया के निदेशक भी बने हैं.

स्वस्थ आदतें योग के शौकीन ऋषभ पिछले सात साल से पूर्ण शाकाहारी हैं. स्कूबा डाइविंग का आनंद लेने में भी वह पीछे नहीं हैं

''मेरे पास डिस्रप्टिव किस्म के बिजनेस में पैसा लगाने और उसे चलाने का अवसर है; ऐसा बिजनेस जो किसी भी सेक्टर के नैरेटिव को बदल देने की क्षमता रखता हो. उपभोक्ताओं की आदतों में टेक्नोलॉजी को लेकर आ रहे बदलाव देखना रोमांचक हैं.’’

Advertisement
Advertisement