scorecardresearch

सनी लियोनी के इस पहलू को नहीं जानते होंगे आप?

मां-बाप की अलमारी से सीक्रेट टेंपटेशन वीएसएच निकालकर देखने के लिए वे गुरु नानक से क्षमा मांगती हैं

सनी लियोनी
सनी लियोनी

आप करनजीत कौरः दि अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी के झूठे प्रचार का आरोप न लगा दें, इसलिए हमने जी5 की नई वेब सीरीज में जाहिर की गई "अनकही'' बातों की सूची बनाई है.

सनी लियोनी एक उदास एडल्ट स्टार हैं. अपराधबोध से ग्रस्त एक महिला के चेहरे पर कई बार कैमरा ले जाकर फिल्म निर्माता आदित्य दत्त यह दिखाना चाहते हैं कि करनजीत कौर वोहरा को अपने परिवार को आर्थिक समस्याओं से उबारने के लिए पोर्न की दुनिया में जाना पड़ा और यह उनके लिए बहुत कठिन फैसला था.

वे सीएनएन-आइबीएन के ऐंकर भूपेंद्र चौबे को दिए गए इंटरव्यू की पीड़ा से अभी तक नहीं उबर पाई हैं जिसमें चौबे के नारी से नफरत भरे सवालों और टिप्पणियों ने उन्हें अंदर तक आहत कर दिया था. इसमें उन्हें "अनुपम चौबे'' नाम दिया गया है.

उनका भाई संदीप पूरा नाटकीय व्यक्ति है. पूरे शो में छोटा भाई (करमवीर लांबा) इस बात को लेकर विलाप-सा करता रहता है कि वह कितना गरीब है, लॉस एंजेलिस किस तरह उसे "तीसरी दुनिया के वंचित देश'' जैसा एहसास कराता है. लेकिन शो में कहीं भी उससे सहानुभूति पैदा नहीं होती.

मम्मी का काम सबसे अच्छा है. अभिनेत्री ग्रुशा कपूर मां की भूमिका में हैं जो ज्यादातर उनकी बेटी और ननद के कारण खड़ी की जाने वाली परिवार की परेशानियों से निजात पाने के लिए शराब का सहारा लेने लगती हैं. कपूर धाराप्रवाह पंजाबी में अपने कटाक्षों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हैं.

द सनी लियोनी किसी भी काम में अच्छी नहीं थीं. चाहे वह सुपरमार्केट में काम करने वाली रही हों या टैक्स कंपनी में रिसेप्शनिस्ट, लियोनी को हर जगह अपने बॉस से डांट सुनने को मिलती थी.

उन्हें पोर्न का पहला स्वाद अपने माता-पिता के सौजन्य से चखने को मिला. लियोनी और उनकी दोस्त को उनके माता-पिता की अलमारी से सीक्रेट टेंपटेशन नाम से एक वीएचएस मिला. स्कूल में पढऩे वाली कौर को बहुत पछतावा होता है और गलती से उसे देखने के लिए वे गुरु नानक से क्षमा मांगती हैं.

सनी लियोनी की वास्तविक उम्र क्या है? विकीपीडिया के मुताबिक उनका जन्म सन् 1981 में हुआ था. नौवें एपिसोड में उन्हें तीन या साढ़े तीन साल की लड़की दिखाया गया है जो अपने पिता से कहती है कि वे अपनी पगड़ी हटाकर उसे जरा अपने बाल दिखाएं. शायद सीजन टु कुछ प्रकाश डाले.

***

Advertisement
Advertisement