scorecardresearch

चेतन भगत ने कौन-कौन से नए और दिलचस्प शब्द गढ़े

देश का सर्वाधिक कामयाब लेखक चेतन भगत जबरदस्त तरीके से लिखे जा रहा है और हमारे लिए नए शब्द गढ़ रहा है.

अपडेटेड 19 अगस्त , 2014

‘अंग्रेजी कोई दानव नहीं है. यह ऐसी नादान छोटी भाषा है जिसे सीखना अच्छे परांठे बनाने या भारतीय ट्रैफिक की गहमागहमी में कार चलाने से भी ज्यादा आसान है.’ भारतीय पल्प फिक्शन के देवता माने जाने वाले चेतन भगत ने 2011 में यह बात कही थी. पिछले 10 साल में प्रकाशन जगत में लगातार आकर्षण का केंद्र बने रहने वाले भगत ने अंग्रेजी भाषा को उलटकर सिर के बल खड़ा कर दिया है. शेक्सपियर ने अगर 1,000 नए शब्दों की रचना की तो भगत को भी कम-से-कम इन शब्दों को गढऩे का श्रेय जाता है जैसेः
हाफ गर्लफ्रेंड
चेतन की इस किताब में गरीब बिहारी लड़के की दिल्ली की अमीर लड़की से इश्क की कहानी है. वह अंग्रेजी नहीं बोल पाता और मान लेते हैं कि लड़की को बिहारी नहीं आती होगी. शायद यह नया शब्द उन दोस्तों के लिए फिट बैठता है जो संपूर्ण प्रेमी नहीं हैं.
लर्ड्स
उन भारतीयों के लिए शब्द जिन्होंने लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई की है और किसी सम्मेलन या अंग्रेजी न्यूज चैनल में किसी भी टॉपिक पर धड़ल्ले से बोल सकते हैं. महिला लर्ड्स एथनिक लुक में होती हैं.
फाइव पॉइंट समवन
10 सीजीपीए (क्युम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) और सीपीआइ (क्युम्युलेटिव परफॉर्मेंस इंडेक्स) हासिल करना आइआइटी में दाखिला लेने वालों का सपना होता है. कई ऐसे भी हैं जो इस वर्ग में सबसे नीचे रहते हैः फाइव पॉइंट हासिल करने वाले या ग्रेट ब्रेनी लूजर.
काई पो चे
उनके नॉवेल थ्री मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ पर बनी मूवी का यह शीर्षक असल में जीत पर खुशी से निकलने वाला गुजराती वाक्य है जिसका मतलब है वो काटा (किसी की पतंग). अब यह अंग्रेजी में भी सफलता के लिए इस्तेमाल होता है.
रिवोल्यूशन 2020
‘‘भारत में निजी शिक्षा तंत्र के भ्रष्टाचार के बीच पनपती एक कहानी. शायद इसका जुड़ाव टी20 क्रिकेट से कुछ है? फ्रेंचाइजी क्रिकेट जैसा फ्रेंचाइजी एजुकेशन?
चेतन भगत के गढ़े शब्द

Advertisement
Advertisement