खालिस राजनीति की जब बात हो तो खट्टी-मीठी तकरार की तस्वीर जेहन में उभरती है. लेकिन आधी आबादी ने राजनैतिक समानता का बिगुल बजाया तो हिंदी जगत के महामंच ‘एजेंडा आजतक’ पर लेफ्ट-राइट और मध्य मार्गी पार्टियों की तीन शक्तिशाली महिला नेत्रियों की एक ही आवाज थी— “महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहले पुरुष वर्चस्व को खत्म करना होगा, तभी राजनैतिक समानता आएगी.” लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने संसद और विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही लोकसभा से पास कराने की वकालत की.

महिला आरक्षण बिल के विरोधियों को खारिज करते हुए वृंदा बोलीं, “जब टिकट बंटते हैं तो संसदीय क्षेत्र के जातिगत और अन्य समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवारी तय होती है. इसी तरह महिला आरक्षण के बाद जिस सीट पर ओबीसी पुरुष लड़ता था, उस पर ओबीसी महिला लड़ेंगी क्योंकि महिला आरक्षण से सीटों का समीकरण नहीं बदलेगा.” सुषमा ने कहा कि पुरुष नेता इस बिल को ‘आत्महत्या का नोट’ करार देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि राजनीति में आने वाली महिलाओं को पहले परिवार, फिर पार्टी में मंडल से लेकर केंद्रीय इकाई तक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आखिर में कहा जाता है कि महिला नहीं जीत सकती. जबकि महिलाओं ने हिमालय और अंतरिक्ष जैसे वर्जना वाले क्षेत्रों में भी नेतृत्व करके अपनी क्षमता दिखाई है.

हिंदी जगत के सबसे बड़े मंच ‘एजेंडा आजतक’ की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अबकी दूसरे साल इसका आयोजन 4-5 दिसंबर को दिल्ली के पांच सितारा ली मेरीडियन होटल में हुआ. इंडिया टुडे ग्रुप के टीवी चैनल आजतक ने इसमें राजनीति, समाज और मनोरंजन क्षेत्र की कुछ नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाकर वर्तमान का सच और भविष्य की सोच जानने की कोशिश की. इस खुले मंच पर लोगों ने दिल की बात जुबां पर लाने में हिचक नहीं दिखाई. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने माना कि एक चाय बेचने वाला देश का पीएम हो सकता है तो केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मोदी पर सबकी नजर होने और सोशल मीडिया में छाने वाला नेता बताया. दिग्विजिय ने खुशी जाहिर की कि मोदी खुद को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा बना रहे हैं और समेकित विकास की बात करने लगे हैं.

उन्होंने माना कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति अछूत नहीं है. अण्णा हजारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने साथ 10 दिसंबर से शुरू हो रहे अनशन के मंच पर जगह न देने की घोषणा की. उन्होंने केजरीवाल को आंदोलन भटकाने वाला शख्स करार दिया. कांग्रेस के युवा महासचिव अजय माकन ने सियासी मजबूरी दिखाते हुए माना कि वे ट्विटर पर सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी को फॉलो करना चाहते हैं लेकिन उसका संदेश कुछ और जाएगा. बीजेपी में अंतर्कलह या आखिरी दौर में मोदी की जगह किसी और के पीएम बनने की संभावना को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चाहे बीजेपी की सीटें 170 आएं या 272, दावेदार तो मोदी ही रहेंगे. अमिताभ बच्चन के मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है, तुम्हारे पास क्या?’ की तर्ज पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने मोदी को ट्रंप कार्ड बताया तो केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने ट्रंप कार्ड के रूप में राहुल गांधी की बजाए सोनिया गांधी का नाम लिया.

उद्घाटन सत्र में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने राजनेताओं को याद दिलाया, “समाज में सबसे निचले पायदान पर खड़े हिंदुस्तिानियों ने कई बार अहंकारी और ताकतवर नेताओं को भी उनकी जगह दिखाने से परहेज नहीं किया है.” एजेंडा के पहले दिन गायक सोनू निगम ने सुर बिखेरे. मोदी केंद्रित चुनाव पर रमेश ने कहा, “2014 के चुनाव को ब्यूटी कांटेस्ट के तौर पर बनाया गया तो लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट होगी. कांग्रेस की राजनीति किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है. हम पार्टी की विचारधारा और इतिहास पर चुनाव लड़ेंगे.” इस पर गडकरी ने चुटकी ली, “कांग्रेस की राजनीति ही व्यक्ति केंद्रित है जहां एक परिवार की ही चलती है.”
घरेलू राजनीति से बात जब पड़ोसी पाकिस्तान तक पहुंची तो एजेंडा के अगले पड़ाव में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मुल्क की सोच में बदलाव की बात कही. इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां आकर सोच में बदलाव की बात करना आसान है, पर सचाई यह है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाक की सोच नहीं बदली है.
राजनाथ सिंह से जब सवाल हुआ कि क्या इस मंच पर भारत का अगला पीएम बैठा है? तो उनका जवाब था, “भारत का अगला पीएम इस वक्त गुजरात में है, परिस्थिति चाहे जो भी हो वे ही हमारे पीएम होंगे.”
बात ‘धर्म या धंधा’ पर पहुंची तो स्वामी रामदेव ने किसी धंधे से इनकार किया. वे बोले, “धर्म के लिए जीता हूं और धर्म के लिए मरना पड़े तो भी तैयार हूं.” हालांकि स्वामी सर्वानंद सरस्वती ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वे आडंबर कर अपना 5 स्टार महलनुमा आश्रम खड़ा कर रहे हैं. एजेंडे में फिल्म अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान ने भी समां बांधा. टीवी चैनलों पर गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने भी मनोरंजन किया. पहली शाम गजल गायक गुलाम अली, तलत अजीज और पंकज उदास ने रंगत पैदा की थी.
दूसरे दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने विकास की अपनी योजनाएं रखीं तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनौतियों का पिटारा खोला. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रॉबर्ट वाड्रा को जमीन दिए जाने के सवाल पर खफा हो गए. हालांकि उन्होंने सफाई दी कि राज्य में किसी को भी एक इंच जमीन नहीं दी गई है. देसी गर्ल के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं के प्रति अपराध में फिल्मों की भूमिका पर ऐतराज जताया. उनके सामने जब राजनीति के छोरे बीजेपी के अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, बीजेडी सांसद जे. पांडा और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पहुंचे तो सवाल-जवाब का भी दौर चला.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी नाकामियों और बीएसपी नेता मायावती की वापसी के सवाल को कुछ यों टाला, “हम जैसे युवा नेताओं की वे बुआ हैं, बहन जी नहीं.” अखिलेश ने यूपी में मोदी लहर से इनकार किया.

महिला आरक्षण बिल के विरोधियों को खारिज करते हुए वृंदा बोलीं, “जब टिकट बंटते हैं तो संसदीय क्षेत्र के जातिगत और अन्य समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवारी तय होती है. इसी तरह महिला आरक्षण के बाद जिस सीट पर ओबीसी पुरुष लड़ता था, उस पर ओबीसी महिला लड़ेंगी क्योंकि महिला आरक्षण से सीटों का समीकरण नहीं बदलेगा.” सुषमा ने कहा कि पुरुष नेता इस बिल को ‘आत्महत्या का नोट’ करार देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि राजनीति में आने वाली महिलाओं को पहले परिवार, फिर पार्टी में मंडल से लेकर केंद्रीय इकाई तक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आखिर में कहा जाता है कि महिला नहीं जीत सकती. जबकि महिलाओं ने हिमालय और अंतरिक्ष जैसे वर्जना वाले क्षेत्रों में भी नेतृत्व करके अपनी क्षमता दिखाई है.

हिंदी जगत के सबसे बड़े मंच ‘एजेंडा आजतक’ की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अबकी दूसरे साल इसका आयोजन 4-5 दिसंबर को दिल्ली के पांच सितारा ली मेरीडियन होटल में हुआ. इंडिया टुडे ग्रुप के टीवी चैनल आजतक ने इसमें राजनीति, समाज और मनोरंजन क्षेत्र की कुछ नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाकर वर्तमान का सच और भविष्य की सोच जानने की कोशिश की. इस खुले मंच पर लोगों ने दिल की बात जुबां पर लाने में हिचक नहीं दिखाई. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने माना कि एक चाय बेचने वाला देश का पीएम हो सकता है तो केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मोदी पर सबकी नजर होने और सोशल मीडिया में छाने वाला नेता बताया. दिग्विजिय ने खुशी जाहिर की कि मोदी खुद को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा बना रहे हैं और समेकित विकास की बात करने लगे हैं.

उन्होंने माना कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति अछूत नहीं है. अण्णा हजारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने साथ 10 दिसंबर से शुरू हो रहे अनशन के मंच पर जगह न देने की घोषणा की. उन्होंने केजरीवाल को आंदोलन भटकाने वाला शख्स करार दिया. कांग्रेस के युवा महासचिव अजय माकन ने सियासी मजबूरी दिखाते हुए माना कि वे ट्विटर पर सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी को फॉलो करना चाहते हैं लेकिन उसका संदेश कुछ और जाएगा. बीजेपी में अंतर्कलह या आखिरी दौर में मोदी की जगह किसी और के पीएम बनने की संभावना को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चाहे बीजेपी की सीटें 170 आएं या 272, दावेदार तो मोदी ही रहेंगे. अमिताभ बच्चन के मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है, तुम्हारे पास क्या?’ की तर्ज पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने मोदी को ट्रंप कार्ड बताया तो केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने ट्रंप कार्ड के रूप में राहुल गांधी की बजाए सोनिया गांधी का नाम लिया.

उद्घाटन सत्र में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने राजनेताओं को याद दिलाया, “समाज में सबसे निचले पायदान पर खड़े हिंदुस्तिानियों ने कई बार अहंकारी और ताकतवर नेताओं को भी उनकी जगह दिखाने से परहेज नहीं किया है.” एजेंडा के पहले दिन गायक सोनू निगम ने सुर बिखेरे. मोदी केंद्रित चुनाव पर रमेश ने कहा, “2014 के चुनाव को ब्यूटी कांटेस्ट के तौर पर बनाया गया तो लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट होगी. कांग्रेस की राजनीति किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है. हम पार्टी की विचारधारा और इतिहास पर चुनाव लड़ेंगे.” इस पर गडकरी ने चुटकी ली, “कांग्रेस की राजनीति ही व्यक्ति केंद्रित है जहां एक परिवार की ही चलती है.”

राजनाथ सिंह से जब सवाल हुआ कि क्या इस मंच पर भारत का अगला पीएम बैठा है? तो उनका जवाब था, “भारत का अगला पीएम इस वक्त गुजरात में है, परिस्थिति चाहे जो भी हो वे ही हमारे पीएम होंगे.”
बात ‘धर्म या धंधा’ पर पहुंची तो स्वामी रामदेव ने किसी धंधे से इनकार किया. वे बोले, “धर्म के लिए जीता हूं और धर्म के लिए मरना पड़े तो भी तैयार हूं.” हालांकि स्वामी सर्वानंद सरस्वती ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वे आडंबर कर अपना 5 स्टार महलनुमा आश्रम खड़ा कर रहे हैं. एजेंडे में फिल्म अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान ने भी समां बांधा. टीवी चैनलों पर गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने भी मनोरंजन किया. पहली शाम गजल गायक गुलाम अली, तलत अजीज और पंकज उदास ने रंगत पैदा की थी.

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी नाकामियों और बीएसपी नेता मायावती की वापसी के सवाल को कुछ यों टाला, “हम जैसे युवा नेताओं की वे बुआ हैं, बहन जी नहीं.” अखिलेश ने यूपी में मोदी लहर से इनकार किया.