scorecardresearch

वेस्ट इंडीज ने जब 51 रन पर घोषित की थी पारी... टेस्ट इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत के नाम रहा, लेकिन ये मैच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच था

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के बाद टीम फोटो शूट (फोटो: BCCI)
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के बाद टीम फोटो शूट (फोटो: BCCI)
अपडेटेड 6 जनवरी , 2024

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत के नाम रहा, लेकिन इस मैच में वो हुआ जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. पूरा मैच 107 ओवरों (642 गेंदों) में खत्म हो गया. यह टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा. 

लेकिन इतिहास में और भी ऐसे रोमांचक मैच रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के सबसे छोटे मैच होने का दर्जा पाया. कभी वेस्टइंडीज ने 51 रन पर पारी घोषित कर दी, तो कभी एशेज में रनों का सूखा देखने को मिला. देखिए टेस्ट इतिहास के पांच सबसे छोटे मैच. 

1. भारत VS साउथ अफ्रीका, 2024: 107 ओवर

भारत के सामने विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद पहली बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका के रूप में आई. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि अगर इस बार ये कारनामा हो जाए तो विश्व कप में हार का गम थोड़ा कम होगा. 

लेकिन भारत इस बार भी सीरीज जीत से दूर ही रहा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. भारत तो इतिहास नहीं रच पाया, लेकिन केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच अपने आप में इतिहास बन गया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते 107 ओवर में ही मैच खत्म हो गया. दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही भारत ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. मैच में एडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा तो एक मौका ऐसा भी आया जब भारत ने बिना रन बनाए 6 विकेट गंवा दिए. इस मैच में कुल 33 विकेट गिरे.

​ भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज ड्रॉ होेने के बाद ट्रॉफी साझा करते रोहित शर्मा और डीन एल्गर (फोटो: BCCI) ​

2. ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका, 1932: 109.2 ओवर

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1932 में खेला गया. ये मैच केवल 656 गेंदें यानी 109.2 ओवर में पूरा हो गया. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच की पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 45 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली ही पारी में 154 रन बना दिए और मैच पारी और 72 रनों से कंगारुओं के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में बर्ट आयरनमॉन्गर ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. 

3. वेस्ट इंडीज Vs इंग्लैंड, 1935: 112 ओवर

जनवरी 1935 में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा मैच है. इसमें केवल 112 ओवर (672 गेंदों) का खेल हुआ. वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसके जवाब में इंग्लैंड ने 81/7 का स्कोर बनाया और पारी घोषित करके सबकौ हैरान कर दिया. दलील ये दी गई कि पिच लगातार खराब होती जा रही थी. इसके बाद बैटिंग करने आई वेस्ट इंडीज ने 51/6 पर अपनी पारी घोषित कर दी. फिर से पिच खराब होने की दलील दी गई. इंग्लैंड को 75 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

4. इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, 1888: 196 ओवर

1886 में खेला गया एशेज का एक मैच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे छोटा मैच है. उस मैच में एक ओवर में चार गेंद फेंकने का ही नियम था. पूरा मैच 196 ओवर में खत्म हो गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए  172 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी में टर्नर पिकिंग ने 5 विकेट लिए थे. पहली पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई तो सिर्फ 81 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने फॉलो-ऑन दे दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसमें भी इंग्लैंड की पहली पारी के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और केवल 70 रन पर ढेर हो गए. इंग्लैंड ने पारी और 21 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

5. इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया 1888: 197 ओवर 

टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे छोटा मैच भी एशेज में ही दर्ज है. 1888 में एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 53 रन बना पाई. अपनी दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 60 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन जेजे फेरिस और चार्ली टर्नर ने 5-5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को सिर्फ 62 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में  61 रन से जीत हुई. 
 

Advertisement
Advertisement