बिहार विधानसभा चुनाव : 6 और 11 नवंबर को दो फेज में वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो फेज में विधानसभा चुनाव होंगे

6 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी.
चुनाव खत्म होने के 3 दिन बाद 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है.
मतदाता 1950 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा.
बिहार के अलावा, 7 अन्य प्रदेशों के 8 विधानसभा सीटों पर भी 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इन सीटों के नतीजे भी 14 नवंबर को आएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी होगा. नामांकन 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे.
नामांकनों की जांच 18 अक्टूबर दिन शनिवार को होगी. वही नामांकन वापस लेने की तारीख 20 अक्टूबर है. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 28 अक्टूबर 2020 को पहले चरण, 3 नवंबर 2020 को दूसरे चरण और 7 नवंबर 2020 को तीसरे चरण में चुनाव संपन्न हुए थे.
मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी. 2020 का चुनाव तीन चरणों में कराना इसलिए जरूरी माना गया था क्योंकि शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में नक्सली और सुरक्षा संबंधी परेशानियां थीं. पिछले चुनाव मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी.
बिहार चुनाव पर इंडिया टुडे हिंदी की ये डेटा स्टोरी भी पढ़िए-
बिहार: हर आदमी पर 24 हजार रु. से ज्यादा का कर्ज, अब हजारों करोड़ की चुनावी स्कीमों का क्या होगा असर?
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2024 में बिहार पर कुल कर्ज 3.19 लाख करोड़ रुपए था, जो अब और बढ़ गया होगा. ऐसे में चुनाव से पहले फ्रीबीज के ऐलान से यहां की अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा? यहां क्लिक कर पूरी स्टोरी पढ़िए.
बिहार का 'शोक' कहलाने वाली कोसी को नीतीश की लाइफलाइन क्यों माना जाता है?
कोसी नदी क्षेत्र के 12 विधानसभा सीटों पर अति पिछड़ा वर्ग यानी EBC की आबादी अच्छी खासी है. इनमें से 11 विधानसभा सीटों पर 2020 में नीतीश कुमार की JDU और BJP को जीत हासिल हुई थी. यहां क्लिक कर पूरी स्टोरी पढ़िए.