समाचार सार: उद्धव का रंग
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दक्षिण मुंबई में फोर्ट एरिया के साइनबोर्डों और सड़कों की नाम-पट्टिकाओं को एक ही रंग में पेंट किए जाने की योजना बनाई है

इलस्ट्रेशनः सिद्धांत जुमडे
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दक्षिण मुंबई में फोर्ट एरिया के साइनबोर्डों और सड़कों की नाम-पट्टिकाओं को एक ही रंग में पेंट किए जाने की योजना बनाई है.
वे बृहन्मुंबई नगरमहापालिका की भव्य इमारत को सप्ताहांत के दिन पर्यटकों के लिए खोलना चाहते हैं ताकि लोग मेयर और नगरपालिका आयुक्त के केबिनों की झलक पा सकें.
कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता को नीले रंग से पेंट करा दिया था जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ को भगवा रंग में रंग दिया था.
इस बात का लेकर जिज्ञासा है कि आदित्य कौन-सा रंग पसंद करते हैं क्योंकि उनके पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 10 फरवरी को कह चुके हैं कि वे अपना भगवा रंग कभी नहीं बदलेंगे.
***