सुर्खियांः अमृता बनाम उद्धव

पेशे से बैंकर अमृता ने भाजपा से अलग होने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक ट्वीट करके आड़े हाथों लिया.

अमृता फड़णवीस
अमृता फड़णवीस

हाल के दिनों में महाराष्ट्र में अमृता फड़णवीस विपक्ष की सबसे मुखर आवाजों में से रही हैं. पेशे से बैंकर अमृता ने भाजपा से अलग होने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक ट्वीट करके आड़े हाथों लिया. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नाम के साथ जोडऩे भर से कोई 'ठाकरे' नहीं हो सकता.

फिर उन्होंने ट्वीट किया—''महाराष्ट्र को अच्छा नेता नहीं मिला इसमें उसकी गलती नहीं थी, लेकिन एक बुरे नेता के साथ चले तो यह गलती होगी. जागो महाराष्ट्र.'' उनकी सक्रियता के बारे में उनके पति देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ''वे स्वतंत्र व्यक्ति हैं जिन्होंने अतीत में (अपने) ट्वीट्स के लिए कीमत भी चुकाई है.''

***

Read more!