‘‘वे वन-मैन आर्मी हैं, हिंदी सिनेमा के सबसे संपूर्ण अभिनेता’’

बिग बी को डायरेक्ट करना किसी के लिए भी सपने जैसा है. वे ठीक समय पर सेट पर पहुंच जाते हैं, उन्हें अपनी लाइंस पता होती हैं, वे तब तक सेट नहीं छोड़ते जब तक कि शिफ्ट पूरी नहीं हो जाती है.

अ‌मिताभ बच्चन
अ‌मिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन@80

अजय देवगन

अमिताभ बच्चन को व्यक्ति या सुपरस्टार के बजाय पूरी संस्था कहना उचित होगा, क्योंकि दो दशकों (70-90 के दशक) तक, वे वन-मैन-आर्मी जैसे रहे हैं. मैं उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे संपूर्ण अभिनेता कहूंगा क्योंकि वे गा सकते हैं, डांस कर सकते हैं, फाइट सीन्स और मनोरंजन कर सकते हैं.

मुझे उनके साथ कई फिल्मों में स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला और मैंने उनसे जो सबसे महत्वपूर्ण बात सीखी वह है—अनुशासन. वे कभी भी अपने सह-अभिनेताओं या अपने निर्देशक को हल्के में नहीं लेते. मैंने उन्हें अपने साथी कलाकारों के साथ बहुत सम्मानजनक और प्रेमपूर्वक व्यवहार करते पाया है. उन्हें सेट पर प्रतीक्षा करते भी देखा है.  
बिग बी को डायरेक्ट करना किसी के लिए भी सपने जैसा है. वे ठीक समय पर सेट पर पहुंच जाते हैं, उन्हें अपनी लाइंस पता होती हैं, वे तब तक सेट नहीं छोड़ते जब तक कि शिफ्ट पूरी नहीं हो जाती है और उनमें बच्चों जैसा उत्साह है जो बहुत खास है.

उनकी उम्र 80 साल हो गई है लेकिन अगर सीन की मांग है कि उन्हें अपने घुटनों के सहारे झुकना है, जैसा कि रनवे 34 में उन्हें शॉट डामर वाली पक्की सड़क पर देना था, तो वे जरा भी नहीं हिचकेंगे. 

आखिर में, अमित जी, आपको जीवन की सेंचुरी लगानी है, सर. मैं आपके साथ बार-बार काम करना चाहता हूं, इसलिए सर मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य, आपकी प्रसन्नता और आपकी हर इच्छा पूरी होने की कामना करता हूं. 

(अजय देवगन ने रनवे 34 सहित कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है.)

Read more!