scorecardresearch

चेतावनी! शिक्षा के बिना बहुत ज्यादा धन सेहत के लिए है हानिकारक

सेहतमंद जिंदगी के लिए बहुत ज्यादा धन नहीं शिक्षा की जरूरत होती है. 'द लैंसेट-ग्लोबल हेल्थ' जर्नल में प्रकाशित एक शोध में यह बात सामने आई है. शोध में आए नतीजों की मानें तो ज्यादा धन लोगों को लापरवाह बनाता है तो उच्च शिक्षा और सीमित धन स्वास्थ के प्रति लोगों को सजग रहने के लिए प्रेरित करता है.

फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे
फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे

सेहत, धन और खुशी, क्या इनका कोई संबंध है? क्या सेहतमंद होने के लिए धन की जरूरत है? अहमदाबाद के जीआइपीएस साइकियाट्रिक अस्पताल डीएडिक्शन सेंटर की सीनियर मनोवैज्ञानिक प्रतिभा यादव कहती हैं, '' इन तीनों का आपस में संबंध है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन ये एक दूसरे के पूरक हैं यह नहीं कहा जा सकता.'' दरअसल 1998 में साइंस डायरेक्ट नाम के एक जर्नल में 'हेल्थ, वेल्थ, हैप्पीनेस, व्हाय पर्स्यू हायर एजुकेशन?' शीर्षक से एक शोध पत्र प्रकाशित हुआ था. और जैसा की डॉ. प्रतिभा ने बताया बिल्कुल वैसा ही निष्कर्ष इस शोध का था. कुल मिलाकर बुजुर्गों की सीख के मुताबिक निरोगी काया से बड़ा कोई धन नहीं है. और धनवान सेहतमंद हों या जरूरी नहीं. 

ऐसे ही एक शोध 'द लैंसेट-ग्लोबल हेल्थ' जर्नल में हाल ही में प्रकाशित हुआ. कनाडा की यूनिवर्सिटी में डॉ. स्कॉट लियर की टीम ने एक आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य के बीच संबंध जानने की कोशिश की. इस शोध के लिए दुनिया के 20 देशों (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश,चाइना, कनाडा, स्वीडन, पोलैंड, मलेशिया, ब्राजील, चिली अर्जेंटीना, सउदी अरब समेत कई देशों से सैंपल लिए गए. निम्न आय, उच्च आय, और मध्यम आय (देश के मानकों के मुताबिक) के लोगों को अध्ययन के लिए चुना गया. जिन लोगों को चुना गया उनके परिवारों और उनकी शिक्षा के स्तर का भी आंकड़ा जुटाया गया. साढ़े सात साल तक हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और सेहत पर नजर रखी गई. सेहत के लिए खासतौर पर दिल की बीमारी के मेडिकल रिकॉर्ड का इस्तेमाल किया गया. 

शोध की समयावधि के दौरान पाया गया कि निम्न शिक्षा के स्तर और कम आय वाले लोगों या फिर इन दोनों मानकों के हिसाब से निचले पायदान वाले देशों से लिए गए सैंपल यानी लोगों को सबसे ज्यादा दिल की बीमारी हुई और ऐसे देशों में रहने वाले लोगों की मृत्यु दर भी अधिक पाई गई. शोध के दौरान 7,744 मौतें दिल की बीमारी की वजह से हुईं जबकि 6,936 लोगों को गंभीर दिल की बीमारियां हुईं. 

सीमित धन और उच्च शिक्षा के स्तर वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत के मामले कम आए. डॉ. स्कॉट लियर ने बताया, '' दरअसल जरूरत के मुताबिक धन और शिक्षा का उच्च स्तर लोगों में सेहत के लिए जागरुकता लाता है. वे खुद को फिट करने के लिए सजग रहते हैं. वे घर ऐसी जगह लेंगे जहां पास में अस्पताल हो. वे स्वच्छता का ध्यान ज्यादा रखते हैं. कुल मिलाकर ऐसे लोगों सजग रहते हैं जबकि बहुत ज्यादा धन या बिल्कुल कम धन लोगों को खुद के प्रति लापरवाह कर देता है.'' 

डॉ. प्रतिभा कहती हैं, ''इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है, सीमित धन का मालिक लेकिन शिक्षित व्यक्ति बीमारी से बचने के जतन करता है. वह कई चैनलों के माध्यम से सूचनाएं एकत्र कर बीमारी को दूर रखने का प्रयास करता है. किसी बड़ी बीमारी के होने पर अकूत धन न होना की वजह से अचानक आए खर्च का बोझ का डर ऐसे व्यक्ति को सताता है. तो उसके शिक्षा का स्तर उसे स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करता है ताकि जीवन की गाड़ी में कोई ब्रेक ना आए.'' 

***

Advertisement
Advertisement