अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय ने भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोप के आधार पर कांग्रेस नेता से एक पखवाड़े अंदर नागरिकता के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
गृह मंत्रालय के इस नोटिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं जताई जा रही हैं, और चुनावी माहौल में यह बेजा नहीं है क्योंकि हर किसी को इस पर कुछ सुनने-सुनाने का मौका मिल गया है. हालांकि बेहतर होता कि गृह मंत्रालय इस बारे में अपने दस्तावेज और नागरिकता संबंधी भारत के कानून देख लेता. इससे उस पर किसी पार्टी विशेष के लिए काम करने का बेजा आरोप नहीं लगता.
भारत में पैदा होने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होता है. 1950 से लेकर 1, जुलाई 1987 के बीच यह सीधा सा नियम था. इसके बाद के संशोधन की बात फिर कभी लेकिन राहुल गांधी इसी अवधि में पैदा हुए हैं. इस बीच उन्होंने अपना भारतीय पासपोर्ट नहीं लौटाया. इस तरह उनके भारतीय नागरिक होने पर कोई संदेह नहीं है.
अब सवाल यह है कि राहुल गांधी पैदा कहां हुए? इंडिया टुडे के पास मौजूद दस्तावेज के मुताबिक, राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में 19 जून 1970 को हुआ था. अस्पताल के रजिस्टर में उन्हें ‘बेबी सोनिया गांधी’, पिता का नाम ‘राजीव गांधी’, लिंग ‘एमसी’ यानी मेल चाइल्ड, राष्ट्रीयता ‘इंडियन’, धर्म ‘हिंदू’ और पता ‘नं. 1, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली’ दर्ज है.
नई दिल्ली के ओखला में स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल की स्थापना 1953 में मेडिकल मिशन सिस्टर्स की संस्थापक एना मारिया डेंगल ने किया था. ऑस्ट्रिया की रहने वाली सिस्टर डेंगल ने पाया कि तब दिल्ली के बाहरी इलाके माने जाने वाले ओखला क्षेत्र में महिलाएं पुरुष डॉक्टरों से इलाज में हिचकती हैं. उन्होंने वहीं होली फैमिली हॉस्पिटल खोला और खासकर कमजोर तबके की महिलाओं का इलाज शुरू किया. लंबे अरसे तक उसमें विदेशी या विदेश से डिग्री हासिल करने वाले डॉक्टर काम करते थे. अस्पताल के 23 एकड़ के परिसर में दस साल बाद एक नर्सिंग कॉलेज शुरू किया गया, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है. वक्त के साथ अस्पताल में विभिन्न विभाग खुलते चले गए और आज यहां महिला रोग, बाल रोग के अलावा हार्ट सेंटर है और किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जा रहा है. यही नहीं, इस 345 बेड वाले अस्पताल में एमआरआई, सीटी एन्जियोग्राफी और विभिन्न आधुनिक चिकित्सा के उपकरण हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका समेत आज दुनियाभर में 24 होली फैमिली हॉस्पिटल हैं.
देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने पोते के जन्म के लिए इसी अस्पताल को क्यों चुना? होली फैमिली हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डायरेक्टर फादर जॉर्ज मुस्कराते हुए कहते हैं, ‘‘यह अस्पताल स्त्री रोग और जच्चा-बच्चा की देखरेख के मामले में शुरू से ही बहुत अच्छा रहा है. और तब इतने डॉक्टर और अस्पताल नहीं थे. इसके अलावा, सेवा हमारा पहला उद्देश्य है, शायद इस वजह से उन्होंने इसे ही चुना होगा.’’ संयोगवश, इस अस्पताल की मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. सुम्बुल वारसी हैं. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वारसी ब्रिटेन में एनएचएस में काम करती थीं और वे भी सेवाभाव की वजह से स्वदेश लौटकर होली फैमिली हॉस्पिटल से जुड़ गईं.
इस अस्पताल पर इंदिरा गांधी का भरोसा बना रहा. दो साल बाद जब प्रियंका गांधी पैदा होने वाली थीं तब उन्होंने अपनी बहू सोनिया गांधी को एक बार फिर इसी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रियंका गांधी 12 जनवरी 1972 को पैदा हुईं. रजिस्टर में लिंग के आगे ‘एफसी’ यानी फीमेल चाइल्ड लिखा है. बाकी सारी जानकारी राहुल की ही तरह है, राष्ट्रीयता ‘इंडियन’, धर्म ‘हिंदू’ और पता ‘नं. 1, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली’.
उम्मीद है कि कल कोई प्रियंका गांधी की राष्ट्रीयता और धर्म पर सवाल नहीं उठाएगा.
***