ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट मेलिश विल्सन कहती हैं, ''मुझे लगता है मेरा जन्म गलत देश में हुआ.'' यह 24 वर्षीया विदेशी बाला शंघाई फिल्म के गीत इम्पोर्टेड कमरिया में ठुमके लगा रही है.
वे बैले करने की बजाए कमर मटकाने में ज्यादा खुश हैं. लंदन के टिफेनी थिएटर कॉलेज में परफॉर्मिंग आर्ट्स का अध्ययन करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था.
वे टीवी शो चक धूम धूम पर कोरियोग्राफी में भी असिस्ट कर चुकी हैं. वे एमी जैक्सन के साथ तेलुगु फिल्म येवदु में भी नजर आएंगी, जिसके मुख्य अभिनेता रामचरण तेजा हैं.