पृथ्वी पर एक जगह
शिरीष कुमार मौर्य
शिल्पायन, गोरख पार्क, शाहदरा,
नई दिल्ली,
कीमतः 250 रु.
कुछ नया जोड़ते हुएः शिरीष कुमार मौर्य
कवि शिरीष कुमार मौर्य की कविताओं से गुजरना जिंदगी, समाज, समय के साथ-साथ रंग, स्वर और शब्द के संसार से भी दो-चार होना है. एक सहयात्री की तरह आप उनके साथ हो जाते हैं और वह आपको स्थान, शहरों, गांवों, पगडंडियों, सड़कों से ले जाते कितने ही साहित्यकारों, चित्रकारों, संगीतकारों, रंगकर्मियों से मिलाते-जोड़ते चलते हैं. इतना कि आपको साहित्य की इस जोड़ने वाली ताकत का एहसास होता है.
ये कविताएं हिंदी साहित्य में भी नया कुछ जोड़ती हैं, लोक के साथ अंतरंग को भी कुरेदती हैं. मौर्य की कविता उस विश्वास को बनाए रखती है, जो तमाम बातों के बाद आज भी कायम है, तभी वे मतपत्र का गीत कविता में मतदाता को टेरते हैं: मुझे बहुत लापरवाही/और/बहुत ध्यान से देखो/मैं/लोकतंत्र की लाठी हूं/टूटी हुई/टेक सकते हो अगर अब भी/मुझे टेको.
मौर्य एक दार्शनिक, एक संस्कृतिकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता की तरह भी चीजों, घटनाओं की पड़ताल करते हैं या कह सकते हैं कि इस तरह से उनकी कविता आकार लेती है. इस बात को पुष्ट करती है रानीखेत से हिमालय कविता. गिद्ध कविता पर्यावरण से मनुष्य के खिलवाड़ की भयावहता को सामने लाती है. इस खिलवाड़ की चपेट में वह खुद आ रहा है, ग्लोबल वार्मिंग, इस वर्ष की असामान्य ठंड, सब इस ओर ही इशारा कर रहे हैं. गिद्ध कविता इस खिलवाड़ का जो शिकार हो रहे हैं, उसका पक्ष सामने लाती है.
विकास की दौड़ में जो पीछे छूट रहा है, इस आपाधापी में जो गुम हो रहा है, मौर्य की नजर उस पर है. संग्रह की पहली कविता हल यही बात कहती है. शिरीष की कविताएं एक वृहत्तर भारतीय समाज की कविताएं हैं, जो इतना विविध, इतना जीवंत और इतना लोकोन्मुखी है कि उसके दायरे से कुछ भी छूट नहीं सका है. भूसा कविता जीवन के सार को सामने लाती है. होली, रंगपंचमी के अलावा अनेक अंचलों में विवाह की रस्म के तौर पर गालियां गायी जाती हैं.
गालियां कविता इसके पीछे के मनोविज्ञान और इसकी जरूरत को भी रेखांकित करती है. जहां कोई लाग-लपेट, आवरण नहीं वहां गालियां, गालियों की शक्ल में नहीं अपनापन लिए होती हैं: सोचिए तो जरा/कितने पराए लग सकते हैं दोस्त/अगर गालियां नहीं देंगे. शरदस्य प्रथम दिवसे कविता प्रकृति को निहारते अपने भीतर झंकने लगती है, अपनी पड़ताल करती है. संग्रह में चरित्रों को केंद्र में रख अनेक अच्छी कविताएं हैं.
अपने आप में डूबे महानगरों, शहरों को शिरीष झ्कझेरते हैं शहर की व्यस्त दिनचर्या के बीच एक लाश का बयान के मार्फत तो बोलना कविता में वे चेताते हैं कि जो चुप रहेंगे समय लिखेगा उनका भी इतिहास.
शिरीष की एक बड़ी ताकत है कि वे कविता के माध्यम से दृश्य साकार कर देते हैं. हाट कविता पढ़ते लगता है कि आप हाट में चहल-कदमी कर रहे हैं. संग्रह के फ्लैप पर पंकज चतुर्वेदी ने बिल्कुल ठीक लिखा है कि शिरीष की रचनाओं में ताजा, स्वस्थ, निर्मल और अकुंठित सौंदर्य है, जो चीजों के निकटस्थ निरीक्षण और आत्मीय अनुचिंतन से जन्मा है.

