scorecardresearch

इस बार सावन में बाबा का ऑनलाइन रुद्राभिषेक, स्पीड पोस्ट से प्रसाद

कोरोना संक्रमण की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर न आ पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रुद्राभिषेक की सुविधा शुरू की जा रही है. यही नहीं, प्रसाद भी स्पीड पोस्ट से प्राप्त की जा सकेगी.

काशी विश्वनाथ मंदिर (फाइल फोटो)
काशी विश्वनाथ मंदिर (फाइल फोटो)
अपडेटेड 4 जुलाई , 2020

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार सोमवार से शुरू हो रहे सावन में कोरोना संक्रमण का साया रहेगा. कोरोना संक्रमण की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर न आ पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रुद्राभिषेक की सुविधा शुरू की जा रही है. इसके लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग की तर्ज पर मंदिर में भक्तों के लिए ऑनलाइन रुद्राभिषेक की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए एक निश्चित समय पर अर्चक मंदिर में मौजूद रहेंगे और श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराएंगे. इतना ही नहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा को अर्पित विशेष प्रकार का लड्डू भक्तों तक प्रसाद के रूप में डाक से पहुंचेगा. खास यह कि लड्डू प्रसाद 15-20 दिन तक खराब नहीं होगा. इस दृष्टि से गुणवत्ता और टिकाऊपन की जांच-परख कराई जा रही है.

मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और भारतीय डाक विभाग के सहयोग से नए स्वरूप में प्रसाद की स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत की है. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार बताते हैं कि बाबा का प्रसाद अपने नजदीकी डाकघर से 251 रुपये का ईएमओ प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी को भेजने पर स्पीड पोस्ट से देश-विदेश में शीघ्र प्राप्त हो जाएगा. भक्तों के मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा. इसके लिए भक्तों को अपना पूरा पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना अनिवार्य होगा. इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफ लाइन भी कराई जा सकेगी.

डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा. इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इसमें श्रीकाशी विश्वनाथ की छवि, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेल पत्र, भस्म, मेवा, सिक्का, रक्षासूत्र, मिश्री, महामृत्युंजय महायंत्रम, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते बाबा की छवि अंकित सिक्का उपलब्ध होगा.

***

Advertisement
Advertisement