scorecardresearch

मेरी ग्रोथ कुल मिलाकर ठीकठाक ही रही है: दीपिका

अब अगली फिल्म कॉकटेल में जलवे दिखा रही हैं 26 वर्षीया दीपिका पादुकोणे. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने से लेकर अपने पूर्व ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर से भेंट समेत कई मुद्दों पर पादुकोणे ने इंडिया टुडे से बात की.

दीपिका पादुकोणे
दीपिका पादुकोणे
अपडेटेड 18 जुलाई , 2012

अब अगली फिल्म कॉकटेल में जलवे दिखा रही हैं 26 वर्षीया दीपिका पादुकोणे. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने से लेकर अपने पूर्व ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर से भेंट समेत कई मुद्दों पर पादुकोणे ने इंडिया टुडे से बात की.

कोचादैयां में रजनीकांत के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
मैं पहली बार जब सेट पर उनसे मिली तो बड़ी नर्वस थी. काम को लेकर बच्चों जैसे पैशन को देखकर सचमुच आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते.

रणबीर कपूर के साथ आपकी रिलेशनशिप की लगातार चीरफाड़ का आप पर कितना असर पड़ता है? ये जवानी है दीवानी में काम पर इससे कोई असर पड़ता है?
जी, जरूर असर पड़ता है. पर मुझे पता है कि मैं इससे बच नहीं सकती. जहां तक काम की बात है तो हमारी ऊर्जा एक कामयाब फिल्म बनाने पर केंद्रित है. हमारे रिश्ते को लेकर कयास के उतने मायने नहीं.

दूसरी और किस तरह की फिल्में करना चाहेंगी?
वैसे तो मेरा रुझान लव स्टोरीज में है. पर मैं कोई जान-बूझकर किसी और तरह की फिल्में करने की कोशिश में नहीं हूं.

क्या आपको लगता है कि बतौर एक्टर आपने ग्रो किया है?
एक ऐसी लड़की के लिए जिसने एक दूसरे शहर और दूसरे पेशे में काम शुरू किया हो, उस नजरिए से देखें तो मैंने कुल मिलाकर ठीकठाक प्रगति की है.

Advertisement
Advertisement