scorecardresearch

मोदी में पीएम बनने की पूरी क्षमता: गडकरी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राजनीति के मौजूदा हालात, पार्टी में अपनी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका सहित तमाम मुद्दों पर हेडलाइंस टुडे के कार्यकारी संपादक राहुल कंवल से बातचीत की. यहां पेश हैं बातचीत के खास अंशः

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी
अपडेटेड 28 जनवरी , 2012

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राजनीति के मौजूदा हालात, पार्टी में अपनी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका सहित तमाम मुद्दों पर हेडलाइंस टुडे के कार्यकारी संपादक राहुल कंवल से बातचीत की. यहां पेश हैं बातचीत के खास अंशः

बाबू सिंह कुशवाहा जैसे भ्रष्ट नेता बीएसपी से निकाले गए, आपने उनको गले लगाया. ऐसा आपने क्यों किया?
देखो, जब भाजपा ने उनको लिया तब तो उनके ऊपर कोई एफआइआर दर्ज नहीं थी, न सीबीआइ की कोई कार्रवाई हुई थी. जो आरोप कुशवाहा पर हैं वही आरोप मुलायम सिंह जी पर हैं, मायावती जी पर हैं. मीडिया में कहने से कोई भ्रष्ट नहीं होता और अगर आप इतनी बात कर रहे हैं तो एस.एम. कृष्णा के खिलाफ हाइकोर्ट का इतना बड़ा फैसला आया, उसके खिलाफ आप क्या कर रहे हैं? दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि कुशवाहा जी ने खुद अपनी सदस्यता स्थगित रखी है. इस पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं है.

मतलब, वोट के लिए नितिन गडकरी किसी भी तरह की सौदेबाजी के लिए तैयार हैं. कुशवाहा जाति का वोट आपको चाहिए तो नेता भ्रष्ट हो या जैसा भी?
आप कुछ भी कह सकते हैं. इस देश का एजेंडा केवल मीडिया नहीं चला सकता. पहली बात यह है कि कुशवाहा जी ने अपनी सदस्यता खुद ही खत्म कर ली. विषय खत्म है.

आपकी पार्टी के नेता नाराज हैं और एक भी केंद्रीय नेता उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार नहीं कर रहा है?
अभी कैंपेन शुरू ही नहीं हुई.

बाकी पार्टियां तो जोश में हैं, लेकिन आप मुंह फुलाकर बैठे हैं? आपके सब नेता दिल्ली में हैं और आप बोलते हैं कि चुनाव आपकी नाक का सवाल है?
देखिए कोई मुंह फुलाकर नहीं बैठा है. आप गलत बातें बताकर लोगों को भटका रहे हैं. वैसे भी चुनाव को किसी की नाक का सवाल कहना गलत है. मैं भाजपा का कार्यकर्र्ता हूं और यह चुनाव पार्टी की प्रतिष्ठा का है.

इस साल के अंत में आपका टर्म खत्म हो रहा है, उसके बाद क्या होगा? अभी तो अध्यक्ष हैं. लड़ाई करते फिर रहे हैं, सबको डांटते फिर रहे हैं.
अपने टर्म की चिंता मैं नहीं करता, तो आप क्यों कर रहे हो? नितिन गडकरी राजनीति में देश, समाज और गरीब व्यक्ति के लिए काम करने के लिए आयाहै. मैं कोई महत्वाकांक्षा से पद हासिल करने के लिए नहीं आया और न किसी की कृपा हासिल करने के लिए.

खबर गरम है कि नरेंद्र मोदी गुजरात से बाहर आना चाहते हैं और वे गुजरात में उत्तराधिकारी नियुक्त कर, पहले पार्टी अध्यक्ष के तौर पर दिल्ली आएंगे.
मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर पार्टी फैसला करती है तो मैं इस विचार का समर्थन करूंगा. वैसे अध्यक्ष को तैनात करने का फैसला मीडिया से विचार-विमर्श का विषय नहीं है. यह पार्टी नेतृत्व के बीच गोपनीय परिचर्र्चा का विषय है.

क्या मोदी अच्छे अध्यक्ष साबित होंगे?
पार्टी अध्यक्ष के लिए वे पूरी तरह से योग्य व्यक्ति हैं. उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने लायक भी पूरी क्षमता है.

क्या आपको लगता है कि गुजरात में 10 साल बिताने के बाद उन्हें अध्यक्ष के तौर पर दिल्ली आना चाहिए?
अध्यक्ष के विषय में पार्र्टी के वरिष्ठ नेता विचार-विमर्श करेंगे. पार्टी ही सब तय करेगी. मैं पार्टी के फैसले का समर्थन करूंगा.

दिग्विजय सिंह कहते हैं कि राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र और विनय कटियार क्या अयोग्य थे जो मुख्यमंत्री पद की दावेदार उमा भारती को बना दिया.
दिग्विजय सिंह हमारी पार्टी की चिंता क्यों करते हैं. उनकी पार्टी का बैंड-बाजा बज रहा है. उत्तर प्रदेश में दिग्विजय की कोई जरूरत नहीं. मैं तो उन्हें कभी सीरियस नहीं लेता. उनके ऊपर रहम करना चाहिए.

क्यों रहम करना चाहिए?
क्योंकि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. देखो बाटला एनकाउंटर में चिदंबरम बोल रहे हैं कि वह फेक एनकाउंटर नहीं था. उनकी पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती तो आप और हम क्यों लें.

लेकिन लग रहा है कि उनकी रणनीति पर चलकर राहुल गांधी ने यूपी में कांग्रेस में जोश भर दिया है?
आपको कहां जोश दिख रहा है? पूरा डब्बा बज गया-बैंड-बाजा बजेगा. दिग्विजय सिंह और रणनीति, कैसी बात करते हैं आप. चुनाव के बाद देख लेना क्या होगा. भाजपा को बहुत अच्छी सफलता मिलेगी.

लेकिन विश्लेषक जिस तरह के संकेत दे रहे हैं, उससे लगता है कि भाजपा तीसरे से फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी?
मैं सर्वेक्षण और बाकी सभी बातों पर पूरी निगाह रखता हूं और बारीकी से परखता हूं. जब टीवी पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो रही होगी तो आपको भी वही मानना पड़ेगा जो मैं आप से कह रहा हूं.

Advertisement
Advertisement