scorecardresearch

लंदन में भी लिंगायत की चिंता

लिंगायत को धर्म का दर्जा देकर कांग्रेस ने दूर की कौड़ी चली है. अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की पेशानी पर बल साफ दिखाई देने लगे हैं.

लंदन में ही बसवेश्वर भगवान की मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहनाया माला
लंदन में ही बसवेश्वर भगवान की मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहनाया माला

वाकई कर्नाटक में भाजपा के लिए आसार अच्छे नहीं दिखाई दे रहे. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मुश्किल से एक महीना रह गया है. इसी बीच बुधवार को लिंगायत समुदाय के दार्शनिक बसवेश्वर भगवान की जयंती भी है. इस मौके पर नेता वोटरों को साधने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में ही बसवेश्वर भगवान की मूर्ति पर माला चढ़ाई और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में बसवेश्वर भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे.

नरेंद्र मोदी लंदन में रहते हुए भी कर्नाटक चुनाव की फिक्र कर रहे हैं और वहीं से लिंगायतों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. असल में, लंदन में बसवेश्वर भगवान की जिस मूर्ति की पूजा आज मोदी ने की है, उसका अनावरण भी मोदी ने ही 2015 में किया था.

आखिर, लिंगायतों की इतनी चिंता मोदी जी को है कि उन्होंने संत वसवेश्वर भगवान को याद करते हुए ट्वीट भी किया और करीब 1 मिनट 41 सेकेन्ड का एक वीडियो भी पोस्ट किया. यह वीडियो 2015 का है, जब उन्होंने इस मूर्ति का अनावरण किया था.

इसमें मोदी कह रहे हैं, "ओम श्री गुरु बासवा लिंगाय नम: भगवान बसवेश्वर के वचनों से, उनकी शिक्षाओं से बने सात सिद्धांत इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह आज भी इस जगत को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़े हुए हैं.

आस्था किसी के भी प्रति हो, किसी की भी हो, हर किसी का सम्मान हो. जाति प्रथा, छुआछूत जैसी बुराइयां न हों. सबको बराबरी का अधिकार मिले. इसका वो पुरजोर समर्थन करते हैं। उन्होंने हर मानव में भगवान को देखा। उन्होंने कहा था- बेहवे देगल.

अर्थात यह शरीर एक मंदिर है, जिसमें आत्मा ही भगवान है। वूमैन इंपावरमेंट, इक्वल पार्टनरशिप, सिर्फ कहा नहीं, व्यवस्था साकार की। समाज के हर वर्ग से आई महिलाएं अपने विचार व्यक्त करती थीं. हमारे लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि भारत की धरती पर आठ सौ वर्ष पहले इन विचारों को भगवान बसवेश्वर ने जनभावनाओं और जनतंत्र का आधार बनाया."

तो भाजपा के इस बेचैनी का कारण क्या है? असल में, कर्नाटक में लिंगायतों की आबादी कोई 17 फीसदी के आसपास है. और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के सर पर आते ही लिंगायतों के धर्मगुरुओं में सबसे श्रद्धेय आध्यात्मिक प्रमुख माते महादेवी ने समुदाय के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया है.

यह राज्य में भाजपा के लिए बड़े संकट का सबब हो सकता है. वह भी तब जब भगवा नेतृत्व उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी करने के बाद टिकट के दावेदारों की अप्रत्याशित बगावत से जूझ रहा है.

राज्य में असरदार लिंगायत और वीरशैव मठों का समर्थन जुटाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जोरदार अभियान के महज कुछ ही दिनों बाद बासव धर्मपीठ (उत्तर कर्नाटक में लिंगायतों का सबसे प्रभावशाली धार्मिक शिक्षा केंद्र) की पहली महिला प्रमुख और धर्मगुरु साध्वी महादेवी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

बेंगलूरू में 7 अप्रैल को लिंगायत साधुओं के जमावड़े में उन्होंने कहा, ''मैं चाहती हूं तमाम लिंगायत कांग्रेस पार्टी को वोट दें, क्योंकि मुख्यमंत्री सिद्धरामैया हमारे लिए अलग धर्म के दर्जे का ईमानदारी से समर्थन कर रहे हैं.''

उनके इस ऐलान से भाजपा का चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है क्योंकि दूसरे 30 लिंगायत साधु-संतों ने भी उनके इस फैसले का समर्थन किया है. राज्य के मतदाताओं में लिंगायतों और वीरशैवों की तादाद 16 फीसदी है और ये पारंपरिक तौर पर भाजपा के समर्थक रहे हैं. मगर अब मुख्यमंत्री सिद्धरामैया लिंगायतों को हिंदू धर्म से स्वतंत्र एक अलग धार्मिक पहचान का वादा कर रहे हैं. उनकी इस चाल से समुदाय का रुख कांग्रेस की तरफ पलटता दिखाई दे रहा है.

लिंगायतों की बहुतायत वाले रायचुर जिले के एक युवा नेता बासवेगौड़ा एच.पी. कहते है कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीद बी.एस. येदियुरप्पा हालांकि समुदाय के निर्विवाद नेता रहे हैं, ''पर वे दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर हमारा मुद्दा उठाने का वादा तक नहीं कर रहे हैं.''

राज्य की मौजूदा विधानसभा में लिंगायतों के 50 विधायक (कांग्रेस के 29 और भाजपा के 16) हैं और भगवा पार्टी इस समुदाय के अपने विधायकों की तादाद बढ़ाने की उम्मीद कर रही थी. लिंगायत नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा हमारा समर्थन चाहती है, तो उसे अपना रुख स्पष्ट करना ही होगा. श्री मुरुगराजेंद्रन मठ के शिवमूर्ति शिवआचार्य स्वामी कहते हैं, ''समर्थन से समर्थन मिलता है. जब तक हमारी मांग मान नहीं ली जाती, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.''

येदियुरप्पा ने 2013 में अपनी अलग सियासी पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी), जो बहुत कम वक्त कायम रही, बनाकर चुनाव लड़ा था और लिंगायतों के वर्चस्व वाली कम से कम 30 सीटों पर भाजपा को पलीता लगाया था. बेंगलूरू के राजनैतिक पंडित ए. वीरप्पा कहते हैं कि इस बार लिंगायतों के लिए अलग धर्म का मुद्दा कुल 225 सीटों की विधानसभा में 80 सीटों पर असर डाल सकता है.

हालांकि येदियुरप्पा कहते हैं कि सिर्फ कुछेक लिंगायत साधु-संत ही असल में महादेवी के विचारों से इत्तेफाक रखते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने 9 अप्रैल को बेंगलूरू में कहा, ''समुदाय हमारे साथ है और दूसरे बड़े समुदाय भी हमारे साथ हैं. मुझे 150 सीटों के लक्ष्य पर पहुंचने का पूरा भरोसा है.''

***

Advertisement
Advertisement