सामान्य का मामला बदल रहा है तो छोटे मेट्रो शहर भी इस नए सामान्य को सबसे तेजी से स्वीकार कर रहे हैं. नए अनुभवों के एहसास या फंतासियों को आजमाने के मामले में गुवाहाटी जयपुर पुणे चंडीगढ़ पटना और रांची जैसे शहर अगुआई कर रहे हैं और उसके मुकाबले दिल्ली और मुंबई जैसे शहर कुछ पीछे चल रहे हैं.
सो आश्चर्य नहीं कि गुलाबी शहर खुशी के अंकों में सबसे ऊपर है. वहां 90 प्रतिशत लोग अपनी सेक्स जिंदगी से पूरी तरह खुश हैं (यह आंकड़ा अहमदाबाद में 87 प्रतिशत और रांची में 75 प्रतिशतहै).
पुणे में करीब 79 प्रतिशत लोग फोन सेक्स आजमाते हैं और इंदौर में 63 प्रतिशत गोल्डन शावर के साथ आनंद करते हैं. अहमदाबाद में 20 फीसदी लोग बाइसेक्सुअल संबंधों का लुत्फ उठा रहा है और लखनऊ में अगर पार्टनर चाहता हो तो 72 प्रतिशत मुख मैथुन कोतैयार हो जाते हैं.
इसलिए जब बॉलीवुड छोटे शहरों की दास्तां के अपने नए फॉर्मूले में अभीमोटरसाइकिल पर सटकर बैठने और पेड़ों की छांह में गले मिलने जैसे लम्हे चुराने कीबात कर रहा है हकीकत यह है कि इनशहरों में 75 प्रतिशत से ज्यादा जोड़े जी-स्पॉट को खोज चुके हैं और फिल्मों में अबउसे छुपाया नहीं जा सकता.
***