जब वे छोटी थीं उन्हें एक अमेरिकी दंपति ने गोद लिया था. 34 वर्षीया प्रिया अंजलि राय ने पोर्न इंडस्ट्री में आने के बावजूद अपने भारतीय नाम को बरकरार रखा. राय मानती हैं कि उनका भारतीय चेहरा उन्हें पोर्न इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग करता है.
इंदिरा कानन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सांवले रंग की किसी औरत के लिए ए-लिस्ट वाले एंटरटेनर्स में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है.
फोटो: प्लेब्वॉय की 25 सबसे सेक्सी शख्सियतें
आपने किस समय एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और आप किस तरह का काम करती हैं?
मैं पांच साल पहले इंडस्ट्री में आई थी. मैं पांच साल तक डांसर रही और 29 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में आई. मैं सभी तरह का काम करती हूं-पोर्न मूवीज, सेंटर फोल्ड्स, म्यूजिक वीडियो और मुख्यधारा के कुछ प्रोजेक्ट भी कर रही हूं. मैं यूरोपीय खान-पान पर एक कुकिंग शो भी कर रही हूं.
क्या कोई विशेष सेगमेंट है जिसके लिए काम करती हैं?
मेरी खासियत ओल्डर स्टफ है. मैं थोड़ी हट कर हूं और यह एक फायदा हो सकता है. पोर्न इंडस्ट्री में हजारों ब्लॉन्ड (गोरी और सफेद बालों वाली लड़कियां) हैं. ऐसे में थोड़ा सांवला रंग होना अच्छा ही है. लेकिन थोड़ी मुश्किलें भी हैं क्योंकि सांवले रंग की होने के कारण ए-लिस्ट में शामिल होना टेढ़ी खीर है.
क्या यही कारण है कि अमेरिका पोर्न इंडस्ट्री में भारतीय महिलाओं की संख्या काफी कम है?
हो सकता है, लेकिन इसमें यह बात भी मायने रखती है कि किस तरह पारंपरिक भारतीय महिलाओं का पालन-पोषण किया जाता है. जाहिरी तौर पर मुझे अमेरिकी अंदाज में पाला-पोसा गया, लिहाजा लगता है कि मुझे सख्ती के बारे में पता नहीं है.
आपके लिए आपका सबसे बड़ा बाजार कौन-सा है?
मेरे चाहने वालों की सबसे ज्यादा संख्या जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा और जाहिरी तौर पर भारत में है. लेकिन मैं नहीं जानती कि यह कैसे चलता है, और इसमें से कितना कुछ प्रतिबंधित है. लेकिन वहां मेरे चाहने वाले हैं. पैसे के मामले में अमेरिका हमेशा से बड़ा बाजार रहा है. लेकिन मेरा फैन बेस काफी हद तक यूरोपीय और कॉकेशियाई ही है.