scorecardresearch

ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी को ऐसे मिली थी उनकी सबसे प्रिय शिष्या, सुनंदा

शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी बताया करती थीं कि उनके गुरु सरजू प्रसाद मिश्रा ने दीक्षा के समय गंगा जल हाथ में लेकर सौगन्ध दिलाई थी कि वह अपना ज्ञान उसे ही देंगी जो पात्र होगा.गिरिजा देवी अक्सर कहती थीं सारा जीवन संगीत को ही ओढ़ना बिछाना ,खाना पीना समझ कर जिया. अब भला उसे किसी ऐरे गैरे को क्यों दूं.

गिरिजा देवी और उनकी शिष्या सुनंदा
गिरिजा देवी और उनकी शिष्या सुनंदा
अपडेटेड 1 मई , 2020

लॉकडाउन डायरी/ राजेन्‍द्र शर्मा

किस्‍सा तीस साल पहले का है. जालंधर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हरिबल्लभ संगीत सम्मेलन में अर्न्‍तराज्‍जीय विश्‍वविधालयों से आए हुए प्रतिभागी अपना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें बतौर जज शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी ठुमरी क्‍वीन पदम विभूषण गिरिजा देवी को बुलाया गया था. इस सम्‍मेलन में बनारस से आते हुए गिरिजा देवी ने भी कल्‍पना नही की होगी कि जालंधर में उन्‍हें अपने घराने की और अपने सबसे प्रिय शिष्‍या मिलने वाली है. इसी सम्‍मेलन में पंजाब विश्‍वविधालय का प्रतिनिधित्‍व करने अपने पिता सुदर्शन शर्मा के साथ आई थी सुनंदा शर्मा.

हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के डाह गांव के निवासी सुदर्शन शर्मा के माता पिता संगीत से इतना जुडे थे कि अपने बेटे को उस दौर के बड़े-बड़े संगीतज्ञ के किस्से कहानी सुनाते. बेटे ने माता पिता की इच्छा को मन से सुना समझा और मध्यवर्गीय जिंदगी के तमाम झमेलों को झेलते हुए वायलिन सीखा और वायलिन बजाने मे परागंत हो गया. विवाह हुआ पत्नी सुदेश शर्मा भी संगीत प्रेमी थीं. शर्मा दम्पत्ति के घर आंगन में आई ज्‍येष्‍ठ पुत्री सुनंदा पिता के वायलिन से निकलती कर्णप्रिय घ्वनियों से रोज सुबह उठती.

जाहिर है कि बचपन में ही सुनंदा के कान सुरीले हो गए. पांचवी क्लास में पहली बार संगीत का मधुर स्वाद जुबां पर स्पर्श करने के बाद स्कूल में, पिता जी के साथ जगह-जगह स्टेज पर प्रस्तुति देने लगी सुनंदा और स्कूल के काम को करने के बाद जैसे ही फुरसत मिलती पिता के पास बैठकर संगीत सीखती. सुदर्शन शर्मा पिता कम गुरु ज्यादा हो गए. सुनंदा बताती है कि यद्यपि मेरे पहले गुरु पिता ही है परन्तु मुझे गढ़ने में मां की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही.

सर्दी हो ,गर्मी हो या बरसात हो, मां सुबह 5 बजे जगा देतीं. नित्य क्रिया करने के बाद वह कहती चलो रियाज करो. रियाज के लिए सुबह ही उपयुक्त और सुंदर समय है. इंटर करने के बाद सुनंदा ने अपने पुरखों के सपने को बेहतर ढंग से साधने की प्रक्रिया में संगीत से स्नातक किया. उसके बाद 1990 में पंजाब विश्व विद्यालय से संगीत में परस्नातक के लिये दाखिल लिया.

उसी बरस सुनंदा ने अपने गायन के लिए पंजाब विश्व विद्यालय का गोल्ड मैडल जीता. इस गोल्ड मैडल की चमक ने सुनंदा के सपनों में पंख लगा दिए और इसी मैडम की बदौलत ही सुनंदा हरिबल्लभ संगीत सम्मेलन तक पहुंची थी.

हरिबल्लभ संगीत सम्मेलन में अर्न्‍तराज्‍जीय विश्‍वविधालयों की प्रतियोगिता शुरु हुई. प्रतिभागी बारी बारी से आते, प्रदर्शन करते , गिरिजा देवी उनका मूल्‍याकंन करतीं हुई कुछ नोट करतीं. अपना नंबर आने पर सुनंदा ने जैसे ही अपना गायन शुरु किया ,गिरिजा देवी अवाक रह गईं. गजब के सुर निकाले थे सुनंदा ने.

सुनंदा का गायन सुन गिरिजा आहलादित हो उठीं, इतनी आहलादित कि मंच से ही घोषणा कर दी कि वह सुनंदा को बनारस ले जा रही हैं. पिता सुदर्शन शर्मा की आखें नम हो गईं. उनके सपनों को साकार करने की दिशा में शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी स्‍वयं उनकी बेटी को बनारस ले जाने का आग्रह कर रही है, इस बात की गौरवमयी खुशी तो थी लेकिन कांगडा से बनारस तक की लंबी दूरी के क्रम में बेटी से बिछडने का गम भी.

पिता ने अपनी भावनाओं को बेटी के स्वर्णिम भविष्य के आड़े नही आने दिया. भावनाओं को वश में किया और गिरिजा देवी के साथ सुनंदा आ गई बनारस.

इस तरह 1991 में सुनंदा बनारस आयीं गुरु मां गिरिजा देवी के यहां ,जिन्हें वह आदर से अप्पा जी पुकारती हैं. बनारस घराने में आना भी ऐसा नहीं होता कि जलेबी दही कचौड़ी खाए और हो गए घराने के. बनारस घराने का पहला कायदा है कि बनारसमय हो जाओ, बनारस का खान पान, बनारस की भाषा, बनारस की विरासत, बनारस की विद्वता , इन सब से मात्र साक्षात्कार काफी नहीं है , साध लो अपने जीवन मे.

पंजाब घराने की सुनंदा के लिए यह काम मुश्किल था परन्तु जहां चाह वहां राह , बनारस के खान पान,बनारस की भाषा,बनारस की विद्वत सब को साधा ,नौ वर्षो तक गुरु मां अप्पा जी के चरणों में बैठकर रियाज किया और बनारस घराने के तौर तरीकों के अनुसार तीन वर्षो के रियाज के बाद पहली बार तानसेन सुर सम्मेलन में गायन का अवसर मिला. उसके बाद तो सुनंदा के गायन की सुगन्ध चौमुखी होती चली गई. आज सुनंदा राष्ट्रीय-अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका के रुप में प्रतिष्ठित हैं.

सुनंदा बनारस को अपना मायका बताती हैं और सुनंदा का मायका काशी हो भी क्यों न. शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी बताया करती थीं कि उनके गुरु सरजू प्रसाद मिश्रा ने दीक्षा के समय गंगा जल हाथ में लेकर सौगन्ध दिलाई थी कि वह अपना ज्ञान उसे ही देंगी जो पात्र होगा. ज्ञातव्य है कि अपने गुरु के पौत्र राहुल मिश्रा व रोहित मिश्रा की गुरु मां हैं संगीत की साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी, जो ठोंक बजाकर कहती थीं कि सारा जीवन संगीत को ही ओढ़ना बिछाना ,खाना पीना समझ कर जो जीया , जो सीखा सुना, गुना,गाया, उसे ऐरे गैरे को क्यों दूं.

1991 में जब सुंनदा बनारस आईं तो मां सरस्वती का मन ही मन आभार करती कि गुरु मां के रुप में संगीत साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी मिली,बनारस घराना मिला परन्तु सुनंदा ने नौ बरसों तक गुरु मां अप्पा जी के साए में और उसके बाद अनवरत रुप से की साधना के बल पर उस मुकाम को पा लिया है कि अब संगीत साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी अपने ईष्टदेव का आभार व्यक्त करती है कि सुनंदा जैसी शिष्या उन्हें मिली.

बनारस घराना और समृद्व हुआ. शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी पदम विभूषण गिरिजा देवी की शिष्याओं में से सुनंदा अकेली ऐसी शिष्या है जिसने चार पटों की गायिकी की तालीम गुरु मां से पाई है और गुरु मॉ की तरह वह ख्याल, दादरा, ठुमरी, टप्पा,कजरी,छोटी, चैंती ,भजन सब गाती हैं.

जालंधर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हरिबल्लभ संगीत सम्मेलन सुनंदा के लिए भाग्यशाली रहा. इसी सम्‍मेलन में उन्‍हें अपनी गुरु शास्त्रीय संगीत की साम्राज्ञी गिरिजा देवी मिलीं. बरसों बाद इसी सम्‍मेलन में उन्‍हें अपना जीवन साथी मिला. नार्वे के जयशंकर जो डाक्टर और तबला वादक हैं, इस सम्‍मेलन में आये हुए थे.

उन्‍होनें सुनंदा के जादुई गायन को सुना तो कायल हो गए. जयशंकर को लगा कि जिस तरह के जीवन साथी कि उन्हें तलाश है वह सुनंदा ही है. बात शुरु हुई, सुनंदा ने नार्वे में बसने से एकदम मना कर दिया तो लगा कि बात खत्म पर जयशंकर तो सचमुच के शंकर है, सुनंदा से कहा कि कोई बात नहीं, तुम नार्वे मत बसो में इंडिया आ जाया करुंगा. निरुत्तर हो गईं सुनंदा.

वर्ष 2009 में दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने वाले जयशंकर सुनंदा के घर आई नन्हीं बिटिया, जिसका नाम सुनंदा ने अपने प्रिय राग केदार को ध्यान मे रखकर केदारा रखा. जयशंकर को जैज म्यूजिक पंसद है, सुनंदा जय शंकर के साथ जैज म्यूजिक के कई प्रोग्राम कर चुकी हैं. एक दूसरे के प्रति समर्पण इतना कि जयशंकर कहते हैं कि विवाह का निर्णय लेते समय मैंने मान लिया था कि सुनंदा की हाई प्रोफाइल को देखते हुए मै इंडिया में लो प्रोफाइल ही रहूंगा, परन्तु सुनंदा को समझता था और इस कारण लो प्रोफाइल रहकर भी अपने जीवन से ,अपनी जीवन संगनी से पूर्णतया खुश हूं. अब दीवाने जयशंकर सर को कौन समझाए कि नहीं सर, कला ,संगीत,साहित्य की अर्न्तआत्मा मनुष्यता है और मनुष्यता के दृष्टिकोण से आपकी प्रोफाइल बहुत बड़ी है.

लेखक राजेन्‍द्र शर्मा उत्‍तर प्रदेश वाणिज्‍य कर विभाग में वाणिज्‍य कर अधिकारी नोएडा के पद पर कार्यरत है । नौकरी में आने से पूर्व वर्ष 1984 से वर्ष 1986 तक नवभारत टाइम्‍स, जनसत्‍ता और दिनमान के लिए पत्रकारिता कर चुके है । कला और संगीत में विशेष रुचि । कला और संगीत विषयक आलेख विभिन्‍न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित ।

***

Advertisement
Advertisement