कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इससे गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या पैदा हो गई है. लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार यह कोशिश कर रही है कि राज्य में कोई भी नागरिक भूखा न रहे. इसके लिए पूरे राज्य में सस्ते राशन की दुकानों से अनाज का लगातार वितरण किया जा रहा है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल के मुताबिक एक अप्रैल से 8 अप्रैल यानी आठ दिनों में राज्य के एक करोड़ 40 हजार 822 राशन कार्ड धारकों को 25 लाख 81 हजार 590 क्विंटल अनाज का वितरण किया गया है. हालांकि, राशन दुकानों में ज्यादा दरों पर अनाज बेचने के आरोप लग रहे हैं. इस पर भुजबल का कहना है कि ऐसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भुजबल का कहना है कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय और प्राथमिकता परिवार लाभार्थियों जैसे दोनों राशन कार्डों में पात्र लाभार्थियों की संख्या लगभग 7 करोड़ है. इन लाभार्थियों को 52 हजार 425 सस्ते अनाज की दुकानों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ दिया जाता है. बीपीएल कार्ड वाले लाभार्थियों को अंत्योदय योजना के तहत 2 रूपए किलो के दर से प्रति कार्ड 15 किलो गेहूं और 3 रूपए किलो दर से प्रति कार्ड 20 किलो चावल दिया जाता है. इसी तरह 20 रूपए किलो दर से एक किलो चीनी दी जाती है.
केसरी राशन कार्ड धारक परिवार लाभार्थी को 2 रूपए किलो दर से प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूं और 3 रूपए किलो दर से प्रति व्यक्ति दो किलो चावल दिया जा रहा है.
भुजबल के मुताबिक राज्य में इन योजनाओं के तहत 13 लाख 96 हजार 121 क्विंटल गेहूं, 10 लाख 84 हजार 330 क्विंटल चावल और 12 हजार 778 क्विंटल चीनी बांटे गए हैं. इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से राज्यभर में फंसे 4 लाख 69 हजार 212 राशन कार्ड धारकों को जो जहां हैं उन स्थानों पर शासन ने पोर्टेबिलिटी यंत्रणा के तहत ऑनलाइन पद्धति से अनाज वितरित किया गया है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्य योजना के तहत अप्रैल से जून तक प्रति लाभार्थी को प्रत्येक महीना 5 किलो चावल मुफ्त में देने की योजना है. योग्य राशन कार्ड रखने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त मुफ्त चावल 3 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है. इस योजना के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा 3 लाख 50 हजार 82 मैट्रिक टन चावल मिला है. ये मुफ्त अनाज अप्रैल के साथ-साथ मई और जून में भी उपलब्ध