राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या भंवरी देवी को बचा सकते थे? नर्स और लोकनर्तकी भंवरी देवी 1 सितंबर से लापता है और ऐसा माना जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है. इस ताजा दावे ने राजनैतिक तूफान खड़ा कर दिया है कि उसने अपहरण से काफी पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ अपने वीडियो के बारे में गहलोत को बताया था.
16 नवंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने गहलोत के इस्तीफे की मांग की है. 7 नवंबर को कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह बिश्नोई की बहन इंदिरा बिश्नोई ने आरोप लगाया कि भंवरी ने एक साल पहले गहलोत से मुलाकात की थी. उनके शब्दों में, ''उसने उन्हें एक वीसीडी के बारे में बताया था, जिसमें उसे मदेरणा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था.'' इंदिरा और मलखान इस मामले में संदिग्ध हैं. मलखान सालों तक भंवरी के करीबी रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने इस दावे को खारिज करते हुए आजमाया जुमला उछाला, ''मैं बहुत लोगों से मिलता हूं और मुझे याद नहीं कि वह मुझसे मिली थीं.'' अगर गहलोत को किसी मुलाकात के बारे में याद नहीं तो भी इतना तो याद होगा ही कि मदेरणा ने खुद उन्हें जून में इस मुद्दे की जानकारी दी थी और उन्हें मलखान के जरिए इसका हल निकालने की सलाह दी थी.
9 नवंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
2 नवंबर 201: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का कहना है कि हो सकता है कि गहलोत ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर कोई फैसला नहीं लिया हो. राज्य भाजपा प्रमुख अरुण चतुर्वेदी कहते हैं, ''अगर गहलोत ने राजनैतिक बाध्यताओं को टालने की बजाए समय पर कार्रवाई की होती तो भंवरी देवी आज लापता नहीं होती.''
एक साझ बयान में, भाजपा के चार विधायकों ने अनुसूचित जाति की एक महिला को शामिल करके इस मुद्दे की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है. ज्यादा फजीहत उस वक्त हुई जब स्थानीय मीडिया ने नवंबर के पहले हफ्ते में खबर दी कि गहलोत के तीन विश्वासपात्र प्रशासनिक अधिकारियों से भंवरी का संपर्क था. पुलिस पर तथ्यों को भी दबाने का आरोप लगाया गया.
इंदिरा ने जोधपुर में सीबीआइ की पूछताछ के बाद यह आरोप लगाया. भंवरी, एक फरार व्यक्ति सहीराम बिश्नोई और एक प्रमुख आरोपी सोहनलाल बिश्नोई की बातचीत के तीन टेप 4 और 5 नवंबर को सामने आए. सोहनलाल इस समय जेल में है. इंदिरा को भंवरी से यह कहते हुए बताया गया है कि वह मंत्री को ब्लैकमेल करना बंद करे.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
12 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
5 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
भंवरी का सफाया करने की साजिश इस साल अगस्त में उस वक्त रची गई, जब उसने मदेरणा को कथित तौर पर एक सार्वजनिक समारोह में धमकी दी. 1 सितंबर को पैसे के लेन-देन के लिए सोहनलाल जोधपुर के बिलाड़ा में उसके घर पर मिलने गया. उसे एक हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन की देखरेख में जबरन बोलेरो गाड़ी में आसपास कहीं ले जाया गया. इसके बाद उसे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जालौर के बिश्नोई गिरोह के 6 सदस्यों को सौंप दिया गया. इन लोगों का मदेरणा के नजदीकियों से संबंध था.
बोलेरो गाड़ी बाद में गुजरात के पालनपुर में मिली. स्कॉर्पियो और उसमें सवार लोगों के बारे में पता नहीं लगा. सीबीआइ और पुलिस सोहनलाल और शहाबुद्दीन से जानकारी निकलवाने में नाकाम रही है. इन दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वह अपनी मर्जी से स्कॉर्पियो में बैठी. सीबीआइ यह बताने में असमर्थ है कि क्या बिश्नोई गिरोह ने उसे किसी और को सौंपा. भाजपा के रामदास अग्रवाल का कहना है, '' जिस दिन हमें भंवरी देवी या उसकी हड्डियां या उसका वीसीडी मिलेगा, सरकार गिर जाएगी.''
भंवरी प्रकरण और 14 सितंबर को गोपालगढ़ में हुई फायरिंग से ठीक से नहीं निपटने की वजह से गहलोत और कांग्रेस आलाकमान की छवि पर बुरी तरह असर पड़ा है. गोपालगढ़ में हुई फायरिंग में 10 मेव मारे गए थे. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का झुकाव गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह की तरफ बढ़ रहा है, जो राजस्थान में अलवर से ताल्लुक रखते हैं.
8 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले गहलोत से कहा गया कि राजस्थान मंत्रिमंडल में परिवर्तन और बोर्डों तथा निगमों में नियुक्तियों के लिए राहुल की सहमति लेने के लिए वे सिंह से मिलें. राज्य की राजनीति में सिंह की सहमति महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि वे राजपूत हैं और तत्कालीन शाही परिवार से हैं. राजपूत वोट लेने के लिए वे भाजपा की राजे का मुकाबला कर सकते हैं. गहलोत माली समुदाय के हैं जो कोई महत्वपूर्ण वोट बैंक नहीं है.
रा'ल का गहलोत को भंवर जितेंद्र के पास भेजना बताता है कि मुख्यमंत्री का कद कमजोर पड़ा है और सिंह लगातार मजबूत होकर उभर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो युवा गुर्जर नेता सचिन पायलट को भी कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. गहलोत छवि खराब करने वाले एक मंत्री को हटाने के अपने फैसले की धौंस दिखाकर अपने को बीस साबित करना चाहेंगे पर उनके लिए नौकरशाही में प्रस्तावित फेरबदल आसान न होगा. क्यों?
28 सितंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
21 सितंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
7 सितंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
क्योंकि भंवरी देवी प्रकरण के बाद गहलोत की खुद की छवि काफी विवादास्पद हो चुकी है. नौकरशाही का उन पर से तेजी से विश्वास हट रहा है. ऐसी हालत में हटाए जाने वाले मंत्री बगावत पर उतारू हो सकते हैं. मगर उनका साथ देने के लिए वे लोग आगे आ सकते हैं, जिन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किया गया. यानी कांग्रेस सरकार एक अनिश्चितता के दौर की ओर बढ़ रही है.
दूसरी ओर, वसुंधरा राजे ने राज्य में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा के दौरान जिस जोश से भाषण दिया, उसने उनके पुराने करिश्माई व्यक्तित्व की याद दिला दी. गहलोत और उनके साथी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के जिन आरोपों का राग अलापते रहते हैं, उनके अब बहुत मायने नहीं रह गए हैं. बल्कि गहलोत और उनके कई साथियों पर लगे आरोप कहीं ज्यादा ताजा, गंभीर और संगीन हैं.
भंवरी देवी प्रकरण ने यह साबित किया है कि खुद गहलोत के गृह जिले में हालात कितने बदतर हैं. प्रसव की मेजों पर जच्चाओं की मौत और शराब दुखांतिका तो उनके गृहनगर में हुई. अहमद पटेल और मुकुल वासनिक ने उन्हें उबारने की काफी कोशिश की है लेकिन अंत में तो वे भी कहीं न कहीं जवाबदेह हैं.

