कितना तैयार हो चुका है राम मंदिर, देखें तस्वीरें

राम मंदिर के निर्माण में हर रोज पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए कई रास्ते बनाए गए हैं ताकि भीड़ का प्रबंधन ठीक तरीके से किया जा सके.

राम मंदिर के निर्माण में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को श्रीराम के जीवन की झांकी दिखे, इसलिए रामायण के प्रसंगों को भी मंदिर के भीतर दर्शाया जा रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इस साल के आखिर तक इसके प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.

राम मंदिर के निर्माण में जिन पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है इनकी खासियत है इनका हल्का गुलाबी रंग. साथ ही ये पत्थर किसी भी प्राकृतिक आपदा को झेलने के लिए भी काफी मजबूत बताए जाते हैं.

राम मंदिर के निर्माण में इसकी भव्यता और नक्काशी पर काम किया जा रहा है. कलाकारों की टीम मंदिर को भीतर से भी सुंदर दिखाने के लिए खास तरह से पत्थरों पर नक्काशी कर रही है.

जिस तेजी से राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य चल रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 2024 में रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित हो जाएगी.
