पावर लिस्ट 2014: देश के टॉप 25 रसूखदार

1. मुकेश अंबानी, 57 वर्ष, उद्योगपति
उनकी कुल संपत्ति है 23.6 अरब डॉलर यानी 1.4 लाख करोड़ रु., जो
उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 30 फीसदी ज्यादा है. वे लगातार आठ साल
से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. अगले दो साल में वे अपने तमाम
कारोबार में अतिरिक्त 25 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं. इसके बाद
रईसी में उनका कद इतना ऊंचा हो जाएगा कि शायद किसी के लिए भी उनकी बराबरी
करना लगभग नामुमकिन होगा. उनकी पत्नी नीता अंबानी देश की सबसे ग्लैमरस मेजबान बनकर उभरी हैं.

2. साइरस मिस्त्री, 46 वर्ष, उद्योगपति
वे 146 वर्ष पुराने टाटा समूह
में बदलाव की नई बयार लेकर आए. उन्होंने नए युवा चेहरों को लेकर समूह की एक
एग्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन किया. अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में
उन्होंने कहीं ज्यादा व्यावहारिक रास्ते को चुना. इस व्यावहारिक मॉडल पर
काम करते हुए उन्होंने पहले साल में सिर्फ 38.5 करोड़ डॉलर का सौदा किया और
बिजनेस के विस्तार की जगह उसे एकजुट रखने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित
किया.

3. गौतम अडानी, 52 वर्ष, उद्योगपति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
अपने करीबी रिश्तों के चलते अडानी आज देश के सबसे ज्यादा चर्चित कारोबारी
हैं. सितंबर, 2013 के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तीन गुना की
बढ़ोतरी हुई है. अडानी पोर्ट के शेयरों में 65.36 फीसदी और अडानी पावर के
शेयरों में 53.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

4. आनंद महिंद्रा, 59 वर्ष, उद्योगपति
उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में
ताजगी का संचार किया है. फिल्म निर्माण से लेकर संगीत और कार रेसिंग तक
तमाम किस्म की रुचियों से भरपूर इस शख्सियत के ट्विटर पर 14.6 लाख फॉलोअर
हैं, जिनसे वे सीधा संवाद करते हैं. उनके नेतृत्व में महिंद्रा समूह एक लाख
करोड़ रु. की विशाल कंपनी की शक्ल ले चुका है.

5. कुमार मंगलम बिड़ला, 47 वर्ष, उद्योगपति
सिर पर कोयला घोटाले की तलवार
लटकते रहने के बावजूद 40 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह का लगातार विस्तार
हो रहा है. सितंबर, 2014 में इस समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने एक
प्रतिद्वंद्वी कंपनी को 60 करोड़ डॉलर में खरीद लिया. उस कंपनी को मिलाकर अब
अल्ट्राटेक भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है.

6. रतन टाटा, 76 वर्ष, उद्योगपति
आज भी भारत के सबसे ज्यादा
सम्मानित उद्योगपति हैं. नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 6 लाख करोड़
रु. के टाटा समूह के चेयरमैन का पद दिसंबर 2012 में छोड़ देने के बावजूद वे
नए कारोबार से नाता जोड़े हुए हैं.

7. दीपक पारेख, 70 वर्ष, बैंकर
वे उम्दा किस्म के संकटमोचन माने जाते
हैं. जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कई सरकारी पैनलों का नेतृत्व
किया. उन्होंने अक्तूबर में मोदी सरकार को इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग पर
रिपोर्ट पेश की. इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में जब विश्वसनीयता के संकट से
गुजर रहा था तो उन्हें लीग की संचालक परिषद का विशेष सलाहकार और विशेष
अतिथि नियुक्त किया गया था.

8. अनिल अंबानी, 55 वर्ष, उद्योगपति
मैराथन धावक सीईओ प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. अक्तूबर में स्वच्छ भारत अभियान के
दौरान मोदी ने जिन नौ शख्सियतों को चुना, उनमें वे इकलौते उद्योगपति थे.
2014 में उनके कारोबारों में से कुछेक ने अपने क्षेत्र में मील के पत्थर
गाड़े. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने मुंबई मेट्रो शुरू किया, जिसने महज 100
दिनों में तीन करोड़ पैसेंजर हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

अनिल अग्रवाल, 60 वर्ष, उद्योगपति
स्क्रैप डीलर से अरबपति बने
अग्रवाल विदेश में भारतीय कारोबार के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. वे
विविध क्षेत्र में काम कर रही सबसे बड़ी कंपनियों में से एक
वेदांता के मालिक हैं. वित्त वर्ष 2014 में कंपनी का राजस्व 12.9 अरब डॉलर
यानी 77,400 करोड़ रु. रहा है. बिल गेट्स से इस साल की शुरुआत में हुई
मुलाकात के बाद उनसे प्रभावित होकर अग्रवाल ने 23 सितंबर को अपनी तीन-चौथाई
संपत्ति दान कर दी.

ए.एम. नाइक, 72 वर्ष, व्यवसायी
लार्सन ऐंड टुब्रो में 49 साल तक रहने
और 15 साल तक कंपनी में शीर्ष पद पर रहने के बावजूद भारत में
मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का यह अथक सिपाही अब भी अपरिहार्य बना हुआ है.
उन्हें 2012 में अगले पांच साल के लिए फिर से चेयरमैन बना दिया गया.
चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद एलऐंडटी का शुद्ध मुनाफा 2013-14 में
25 फीसदी बढ़ा है और इसकी शुद्ध आय में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है

11. अजीम प्रेमजी, 69 वर्ष, टेक कारोबारी
प्रेमजी न सिर्फ भारत की तीसरी
सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी के संस्थापक हैं बल्कि बड़े दानदाता भी
हैं. उन्होंने 12,300 करोड़ रु. के अपने शेयरों को एक ट्रस्ट में दान कर
दिया था. विप्रो की कमाई में 2013-14 के दौरान 16 फीसदी की वृद्धि हुई.

12. समीर जैन और विनीत जैन, 59 वर्ष और 47 वर्ष, मीडिया मुगल
अपने 11
प्रकाशन केंद्रों और 26 मुद्रण केंद्रों के साथ एक अरब डॉलर के कारोबार
वाले टाइम्स समूह का हर उत्पाद अपने बाजार में नंबर वन है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दुनिया के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार के
रूप में स्थापित करने के बाद समूह की अगुआ कंपनी बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी
लिमिटेड (बीसीसीएल) अब पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गुजरात जैसे क्षेत्रों
में अपने कारोबार को ले जा रही है.

13. दिलीप संघवी, 59 वर्ष, उद्योगपति
वे भारत के दूसरे सबसे अमीर
व्यक्ति हैं. सितंबर 2014 में उन्होंने रैनबैक्सी लैबोरेटरीज को 3.2 अरब
डॉलर यानी 19,200 करोड़ रु. में खरीद कर भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी
बनाई. उन्होंने 2000 की शुरुआत में ही अमेरिका में संभावनाओं को देख
लिया था और वहां के 300 अरब डॉलर के बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज
करवाई. 2013-14 में वहां 1.6 अरब डॉलर (9,600 करोड़ रु.) की दवाएं बेचीं.

14. एम.एस. धोनी, 33 वर्ष, क्रिकेटर
धोनी अब तक भारतीय क्रिकेट के सबसे
असरदार खिलाड़ी बने हुए हैं.
टीम के चुनाव में कप्तान के तौर पर उनके पास तकरीबन सारे अधिकार हैं और आज
किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए वे 13 करोड़ रु. सालाना वसूलते हैं. अपनी
आइपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने और काफी दबाव
के बावजूद उन्होंने 2013 में इंग्लैंड में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में
भारत को जीत दिलाई.

15. उदय कोटक, 55 वर्ष, बैंकर
वे भारतीय बैंकिंग के उभरते हुए सितारे
हैं. उनका कोटक महिंद्रा बैंक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत में निजी
क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता है. वे कोटक प्रेसिडियम का आयोजन करवाते
हैं जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और फेडरल रिजर्व के
अध्यक्ष बेन बर्नांके को बुलाया जा चुका है.

16. वाइ.सी. देवेश्वर, 67 वर्ष, व्यवसायी
इस कुशल रणनीतिकार ने 33,238
करोड़ रु. मूल्य की कंपनी आइटीसी की सूरत बदल दी है. उन्होंने हॉस्पिटेलिटी
और फूड के क्षेत्र में विविधीकरण करके सिगरेट से कमाई पर कंपनी की निर्भरता
कम कर दी है. नतीजतन, इस समय कंपनी के कुल राजस्व में गैर-तंबाकू व्यवसाय
की भागीदारी 58 फीसदी से भी ज्यादा है.

17. अमिताभ बच्चन, 72 वर्ष, अभिनेता
ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या
1.13 करोड़ पहुंच गई है जिससे उनका ट्विटर अकाउंट भारत में किसी सेलिब्रिटी
का खुद चलाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय अकाउंट हो गया है. पूरी दुनिया में
वे 81वें नंबर पर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के 602वें एपिसोड को
ऐंकर कर लिया है. भारतीय टीवी को बदल देने वाले इस टीवी शो की वे सात साल
से मेजबानी कर रहे हैं.

18. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल, 33 वर्ष, व्यवसायी
उनकी ई-कॉमर्स कंपनी
फ्लिपकार्ट ने बैक-एंड ऑपरेशन की मजबूती के लिए निवेशकों से 1 अरब डॉलर
(6,000 करोड़ रु.) जुटाए. इसके साथ ही नवंबर 2014 में उसका बाजार मूल्य 11
अरब डॉलर (66,000 करोड़ रु.) पहुंच गया. 6 अक्तूबर को कंपनी ने अपनी ‘‘बिग
बिलियन डे’’ बिक्री में भारी डिस्काउंट देकर एक ही दिन में 600 करोड़ रु.
उगाहे और भारतीय रिटेल बाजार में हलचल मचा दी.

19. नटराजन चंद्रशेखरन, 51 वर्ष, टेक टाइकून
6 अक्तूबर को उन्हें अगले
पांच साल के लिए दोबारा टीसीएस का सीईओ और एमडी बना दिया गया. इस विशाल
आइटी कंपनी ने वित्त वर्ष 2013-14 में 13.4 अरब डॉलर (18,000 करोड़ रु. से
ज्यादा) का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया. जून, 2014 में टीसीएस तकनीकी
क्षेत्र में रोजगार देने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई. इसमें
3 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

20. राहुल भाटिया, 51 वर्ष, व्यवसायी
शुरू होने के आठ साल के भीतर उनकी
इंडिगो एयरलाइन ने भारतीय उड्डयन क्षेत्र में अव्वल मुकाम हासिल कर लिया
है. अक्तूबर 2014 तक वह 8.4 करोड़ यात्रियों को हवाई सफर करा चुकी है. यह
कुल घरेलू यात्रियों की संख्या का एक-तिहाई है. उनकी एयरलाइन ने 25.5 अरब
डॉलर (1.5 लाख करोड़ रु.) मूल्य के 250 अत्याधुनिक एयरबस ए-320 नियो विमानों
की खरीद का ऑर्डर किया.

21. सुनील भारती मित्तल, 57 वर्ष, व्यवसायी
एयरटेल भारत की सबसे बड़ी
मोबाइल फोन ऑपरेटर है. उसके 21.3 करोड़ ग्राहक हैं और मोबाइल टेलीफोनी के
क्षेत्र में 28.18 फीसदी हिस्सा है. वे अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति वाले इकलौते
भारतीय मोबाइल ऑपरेटर हैं. उन्होंने 2013-14 में 60,000 करोड़ रु. के कर्ज
के बावजूद सितंबर में 27 लाख ग्राहक आधार वाली केन्याई कंपनी यूमोबाइल का
अधिग्रहण किया.

22. शिव नाडर, 69 वर्ष, व्यवसायी
उन्हें आज के चिंतक और बौद्धिक
बिजनेसमैन के तौर पर देखा जाता है. वंचितों के लिए स्कूल शुरू करने और ग्रेटर
नोएडा की नाडर यूनिवर्सिटी के लिए विश्वस्तरीय प्रतिभाएं इकट्ठा करने की
वजह से उन्होंने ख्याति पाई है. नाडर यूनिवर्सिटी प्रभावशाली थिंक टैंक के
तौर पर उभरने के अलावा भारत में उदारवादी कला शिक्षा को प्रोत्साहित करने
में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

23. सलमान खान, 48 वर्ष, अभिनेता
उनकी फिल्म जय हो और किक (2014) के
समीक्षकों के हाथों धुर्रे उड़ाए जाने के बावजूद वे आम दर्शकों के पसंदीदा
खान अभिनेता हैं. उनकी जय हो ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रु. और किक ने
214 करोड़ रु. का कारोबार किया. उनके एनजीओ बीइंग ह्यूमन के तहत चलने वाले
बीइंग ह्यूमन क्लॉदिंग ने पिछले वित्त वर्ष में 132 करोड़ रु. का मुनाफा
कमाया.

24. अजय पीरामल, 58 वर्ष, उद्योगपति
औषधि से लेकर पैकेजिंग और आर्थिक
सेवाओं से लेकर रियल एस्टेट तक, तमाम तरह के कारोबार से जुड़ी उनकी कंपनी
अवसरों को पहचानने और उनकी गुणवत्ता में इजाफा करने में माहिर है. उन्होंने
वोडाफोन इंडिया में 11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी और इस साल अप्रैल में बेचकर
तीन साल से भी कम वक्त में 3,000 करोड़ रु. कमा लिए.

25. उदय शंकर, 53 वर्ष, मीडिया प्रोफेशनल.
उनके विचारों और प्रयोगों ने
टेलीविजन उद्योग की तस्वीर बदल दी है और वे भारतीय प्रसारण उद्योग का चेहरा
बनकर उभरे हैं. सितंबर में उन्हें इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग फेडरेशन का
अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने भारत में खेल कवरेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाते
हुए 2014 में प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) का समर्थन किया. दर्शकों की संख्या
के मामले में यह लीग दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में इस साल दूसरे नंबर पर
रही.