IPL 2024: KKR ने मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा, कौन हैं आईपीएल इतिहास के दस सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें फोटो

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदकर उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. लेकिन इसके एक घंटे से भी कम समय में कमिंस के ही हमवतन मिशेल स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का तमगा हासिल कर लिया. पैट कमिंस जब 20.50 करोड़ में बिके, तो यह आईपीएल नीलामी में पहली बार था जब किसी खिलाड़ी को 20 करोड़ या इससे ज्यादा रकम मिली हो. लेकिन जैसा कि अनुमानित था, मिशेल स्टार्क पर सारी फ्रैंचाइजी नजरें गड़ाए बैठी थीं. जैसे ही उनका नाम आया, उन्हें अपने खेमें में शामिल करने के लिए टीमों में होड़ मच गई. अंतत: बोली जाकर 24.75 करोड़ पर रुकी, यानी पच्चीस करोड़ का आंकड़ा भी कोई दूर नहीं था.
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में हो रहा है. पहली बार यह नीलामी प्रक्रिया भारत से बाहर आयोजित हो रही है. इसके अलावा यह भी पहली बार है जब ह्यू एडमिड्स की जगह नीलामकर्ता कोई महिला (मल्लिका सागर) हैं. मल्लिका ने हाल ही में संपन्न डब्ल्यूपीएल नीलामी की भी कमान संभाली थी. इस मिनी ऑक्शन के लिए 332 नाम सूची में शामिल हैं, जबकि टीमों के पास 77 खिलाड़ियों के लिए जगह बची है. 10 टीमों के पर्स में कुल राशि 262.95 करोड़ रुपये है, जिनमें गुजरात टाइटंस के पास सर्वाधिक 38.15 करोड़ रु. हैं. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के अलावा रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ट्रेविस हेड, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. ऐसे में आइए देखते हैं, अब तक आईपीएल इतिहास में दस सबसे महंगे खिलाड़ी कौन रहे हैं.

1. मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़)
स्टार्क आईपीएल में नियमित नहीं खेलते, लेकिन जब भी वे आते हैं माहौल गर्मा जाता है. चाहे दर्शकों में हो, या फ्रैंचाइजियों में. नीलामी में गौतम गंभीर के हाव भाव से पता लग रहा था कि केकेआर स्टार्क को लेकर कितना बेचैन है. शुरू में स्टार्क को लेकर मुंबई और दिल्ली में भिड़ंत देखने को मिली. मामला जब 9.40 करोड़ तक पहुंचा, तो दिल्ली ने पीछा छोड़ दिया. मुंबई को लगा कि स्टार्क उनके पाले में आ गए. लेकिन जल्द ही गुजरात टाइटंस बिड में शामिल हुई और 20 करोड़ तक बोली में शामिल रही. लेकिन अंत में सफलता केकेआर को मिली, उसने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीद लिया. स्टार्क 2015 में केकेआर से ही खेल रहे थे.

2. पैट कमिंस (20.50 करोड़)
आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रु. में खरीदा है. इससे कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.2 करोड़ बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई, इस दौरान मुंबई और बेंग्लोर भी बोली में शामिल हुईं. अंतत: हैदराबाद की टीम कमिंस को लपकने में सफल रही. इससे पहले साल 2020 में कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, तब उन्हें केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

3. सैम करन (18.50 करोड़)
पैट कमिंस के पहले तक सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सैम करन का ही नाम था. इंग्लैंड के इस युवा आलराउंडर को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उस समय सैम के लिए बोली लगाने वालों में चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, बेंगलोर और राजस्थान टीम में होड़ मची थी लेकिन अंतत: बाजी पंजाब किंग्स ने मारी. टूर्नामेंट में सैम का प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्होंने 376 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी चटकाए. हालांकि टीम आठवें नंबर पर रही.

4. क्रिस मौरिस (16.50 करोड़)
दक्षिण अफ्रीका यह पूर्व ऑलराउंडर आईपीएल 2021 के लिए सबसे महंगा बिका था. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. गेंदबाजी में हालांकि मौरिस ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. लेकिन मौरिस की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टूर्नामेंट में वे 136 की स्ट्राइक रेट से महज 67 रन ही बना सके थे. इसके अलावा टीम का प्रदर्शन भी काफी खस्ताहाल रहा था. राजस्थान ने तब नीचे से दूसरे स्थान पर टूर्नामेंट का समापन किया था.

5. युवराज सिंह (16 करोड़)
भारत का यह पूर्व धुरंधर आलराउंडर साल 2015 में सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी था. तब युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले साल 2014 में भी युवराज सबसे महंगे बिके थे, तब बेंग्लोर की टीम ने 14 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा था. युवराज ने बेंग्लोर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था, और टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे थे. खैर, अगले साल युवराज, बेंग्लोर से दिल्ली में चले गए, जहां वे 14 पारियों में 19 की औसत से महज 248 रन ही बना पाए.

6. पैट कमिंस (15.50 करोड़)
साल 2020 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स और बेंग्लोर की टीम पैट कमिंस के पीछे भाग रही थी, लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में उन्हें टीम में शामिल किया था. तब कमिंस लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. उस सीजन में कमिंस ने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए और बल्ले से भी 146 रनों का योगदान किया. तीन साल तक केकेआर के साथ रहने के बाद कमिंस इस साल फिर नीलामी के लिए उपलब्ध थे, जहां हैदराबाद ने उन्हें लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है.

7. ईशान किशन (15.25 करोड़)
भारत के इस उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा. टीम ने इसके लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उस साल किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा था. किशन ने फ्रैंचाइजी के इस भरोसे को सही साबित किया, और 14 मैचों में 418 रन ठोक डाले. इसके अलावा किशन ने विकेट के पीछे 13 कैच भी पकड़े.

8. गौतम गंभीर (14.90 करोड़)
साल 2011 के ऑक्शन में भारत का यह बाएं हाथ का ओपनर सबसे महंगा बिका था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तब गंभीर को 14.90 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. साथ ही, गंभीर को टीम का कप्तान भी बनाया गया था. गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो ट्राफी (2012 और 2014) भी जिताया. बाद में गंभीर और टीमों से भी जुड़े, लेकिन अब वे फिर एक बार टीम के मेंटोर के रूप में वापस केकेआर से जुड़ गए हैं.

9. बेन स्टोक्स (14.50 करोड़)
साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने बेन स्टोक्स को 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगले साल निलंबन के बाद जब राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई तो उसने भी स्टोक्स को इतने ही कीमत पर अपने साथ जोड़ा. यानी 2017 और 2018 दोनों साल बेन स्टोक्स ही सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे थे. स्टोक्स ने तब 13 पारियों में 196 रन बनाने के अलावा टीम के लिए 8 विकेट भी झटके थे. राजस्थान ने उस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन नॉकआउट में केकेआर से हार गई थी.

10. डेरिल मिचेल (14 करोड़)
पिछले साल अनसोल्ड रहे डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम में खरीद कर उन्हें इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. मिचेल इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, जब राजस्थान ने उन्हें 75 लाख की कीमत पर 2022 में अपने साथ शामिल किया था. हालांकि तब वे सिर्फ दो ही मैच खेल पाए थे. डेरिल मध्यक्रम के एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो पारी संभालने के अलावा ताबड़तोड़ छक्के-चौके लगाना भी जानते हैं.