झलक 2017: तकलीफें और त्रास





सीप्लेन में प्रधानमंत्री गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आक्रामक प्रचार का अंत प्रधानमंत्री के स्टंट (करतब) से हुआ. नरेंद्र मोदी को प्रचार के आखिरी दिन रोड-शो की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने सीप्लेन से उड़ान भरने का फैसला कर लिया. उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी से धारोई बांध तक उड़ान भरी. आलोचकों ने बताया कि इस विमान का पंजीयन अमेरिका में था, इसे व्यावसायिक रूप से भारत में नहीं उड़ाया जा सकता, इसका पायलट भी कनाडा का था और जिन लोगों को उच्च सुरक्षा प्राप्त होती है, उन्हें सामान्यतया एक इंजन वाले विमानों से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाती. मगर इसने तस्वीर तो बना ही दी.

गाय के नाम पर भाजपा समर्थक कहते हैं कि कथित गोरक्षकों के हमलों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह संख्या बढ़ी है. वर्ष के शुरू के छह महीने में ऐसे 18 हमलों की जानकारी मिली, जो 2016 में किए गए ऐसे हमलों का 75 फीसदी है, और 2010 के बाद से यह ऐसे हमलों के लिए सबसे खराब वर्ष रहा. 2010 के बाद से गोरक्षा के नाम पर हिंसा के कुल 60 मामलों में से 97 फीसदी मोदी सरकार के राज में हुए. 2010 के बाद गोरक्षकों के हाथों मारे गए कुल 25 लोगों में से 21 मुसलमान थे.

कोई रहम नहीं भीषण गर्मी के दिनों में गोरखपुर के एक बड़े अस्पताल में तीन दिन के भीतर 60 बच्चों की मौत की खबर आई. ये मौतें अस्पताल के बकाये का भुगतान न करने के चलते बाधित हुई ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति के कारण हुई. आपूर्तिकर्ता ने इसका खंडन किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने जोर देकर कहा कि अधिकांश बच्चे इंसेफलाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) पीड़ित थे और उनकी हालत नाजुक थी. मार्च के मध्य में मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने जांच का वादा किया. यह घटनाक्रम यूपी सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया. इसने सुशासन के दावे की हवा निकाल दी और उन लोगों की तकलीफें जाहिर कीं जो व्यवस्था से नहीं लड़ सकते.