साल 2024 में होने वाली वे बड़ी घटनाएं जिनसे भारत की दशा-दिशा तय होगी

2024 लोकसभा चुनाव
भारतीयों के लिए 2024 का जो सबसे बड़ा इवेंट होगा वो है लोकसभा चुनाव. इस चुनाव के नतीजों से भारतीय राजनीति की दशा और दिशा कैसी होने वाली है, इसका जवाब ढूंढने में मदद मिलेगी. मुकाबला बीजेपी के NDA गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन के बीच है. 2023 के आखिर में हुए चुनावों ने वैसे देश की हवा बता दी है, मगर ऐसा कई बार हुआ है जब लोकसभा चुनावों के नतीजे इसके ठीक उलट होते हैं. अगर कांग्रेस जीतती है तो प्रधानमंत्री का एक मजबूत चेहरा पेश करने से लेकर 2014 के बाद के पॉज से दोबारा राजनीति शुरू करने की चुनौती उसके सामने होगी. इसके अलावा पूरे विपक्षी गठबंधन को जीत के बाद बांधकर रख पाना तो एक अलग ही किस्म की जंग कांग्रेस के लिए साबित होगी.
राजनीतिक जानकार लगभग भाजपा की जीत मानकर ही चल रहे हैं लेकिन अगर नतीजे इसके उलट आए तो शेयर मार्केट शुरुआत में जरूर बड़ा झटका लग सकता है. वहीं अगर भाजपा जीतती है तो सीएए, एनआरसी, और यूनिफार्म सिविल कोड जैसे मसलों की ओर पार्टी सख्त कदम उठा सकती है. 2019 के नतीजों के कुछ ही महीनों बाद कश्मीर से 370 को हटाना इस बात की ओर इशारा करता है कि पार्टी का पहला मकसद यूनिफार्म सिविल कोड लागू करना होगा. अगर ऐसा हो जाता है तो भारतीय राजनीति में ये एक बड़ा गेमचेंजर साबित होगा. वहीं भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस के लिए राजनीति के रास्ते और भी कंटीले हो जाएंगे. पार्टी के अस्तित्व पर खतरा भले ही ना मंडराए लेकिन चर्चा तो इस बारे में जरूर ही होने लगेगी.

अमेरिका का चुनाव
जब चुनाव की ही बात चल रही है तो 2024 में होने वाला अमेरिका का चुनाव भी भारत के लिए कम जरूरी नहीं है. वैसे तो यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शंस पर दुनियाभर की नजर रहती है मगर भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध का फैसला ये चुनाव ही करेगा. रिपब्लिकन्स की तरफ से ट्रम्प के प्रेजिडेंट का चेहरा बनने की संभावना है. अगर वो जीतते हैं तो अमेरिका जाने की ख्वाहिश रखने वाले या वहां काम करने वाले प्रवासी भारतीयों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर सकती हैं. रिपब्लिकन्स खासकर ट्रम्प का गैर-अमेरिकियों के लिए रवैया कभी ठीक नहीं रहा और उनकी अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी में वर्किंग वीजा कुछ ख़ास फिट नहीं बैठता है.
इसके अलावा गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर अभी भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ चुका है. अगर बाइडन की पार्टी डेमोक्रेट्स दोबारा सत्ता में आती है तो इस मामले पर इतनी आसानी से पर्दा नहीं डाला जा सकेगा.

एआई का बढ़ता दायरा
इस साल के खत्म होते-होते डीपफेक का मसला हर तरफ छा गया. प्रधानमंत्री से लेकर तमाम तरह के एक्टर्स की डीपफेक की हुई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अभी भी धड़ल्ले से चल रहे हैं और इसकी सुनवाई करने वाला फिलहाल तो कोई नहीं है. एआई के रेगुलेशन के लिए दुनियाभर में कानून बनाने की बात की जा रही है और अमेरिका में इसपर कानून बन भी चुके हैं. इंडिया में फिलहाल एआई को आईटी एक्ट के तहत देखा जाता है मगर अब लोगों को समझ आने लगा है कि ये आईटी से काफी आगे की चीज है और इसके अलग से नियम-कानून बनाना बहुत जरूरी है.
अब अगर इसके सकारात्मक पहलुओं की बात करें तो इस साल आने वाले गैजेट्स में एआई का भरपूर इस्तेमाल देखने को मिल सकता है. पिक्सेल जैसे स्मार्टफोन्स में अभी से कैमरा एआई से काफी जुड़ चुका है जिसकी मदद से आप तस्वीरों में काफी हद तक इम्प्रोवाइजेशन कर सकते हैं. इसी तरह अब स्मार्ट टीवी और ऐसी तमाम तरह की चीजों में आईओटी यानी 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' के अलावा एआई ही अगला स्टेप होगा. स्मार्टफोन्स ने पहले ही भारतीयों की जिंदगी को अपसाइड-डाउन कर दिया है, अब एआई के आने के बाद इसमें और भी बड़ा परिवर्तन को देखने को मिल सकता है.

गगनयान
इस साल इसरो पहले मानव सहित स्पेसक्राफ्ट गगनयान को लॉन्च करने की तैयारी में है. हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर बनाए गए गगनयान को तीन दिनों के लिए स्पेस में भेजा जाएगा और इसमें इसरो के 3 क्रू मेंबर्स मौजूद होंगे. अगर ये मिशन सफल होता है तो इसरो आगे के मानव सहित स्पेस मिशन भेजने की ओर अपने कदम बढ़ाएगा जिससे अंतरिक्ष के और भी आयाम समझने में मदद मिलेगी. पिछले साल चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ही स्पेस टेक्नोलॉजी में इसरो और भारत का बहुत नाम हो गया. अगर गगनयान भी सफल रहता है तो न सिर्फ भारत का नाम ऊंचा होगा बल्कि भारत में स्पेस रिसर्च के लिए फंडिंग में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024
2023 के वनडे वर्ल्डकप फाइनल की हार के गम को भुलाने का मौका इस साल टीम इंडिया के पास रहेगा. भले ही इंडिया 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई मगर पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा जिससे 2024 के टी-20 वर्ल्डकप में जीतने के आसार बहुत मजबूत हैं. इंडिया के पास अभी दुनिया की सबसे अच्छी टीम है और इसे देश-विदेश के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स स्वीकार रहे हैं. 2024 वर्ल्ड कप जीतना एक तरह से टीम इंडिया के लिए जरूरी भी है क्योंकि टीम के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और एक जीत के साथ अपनी पारी समाप्त करना उनके लिए काफी गौरवान्वित करने वाला होगा. इसके अलावा क्रिकेट में ग्लोबल लेवल पर कई नए डेवलपमेंट्स हो रहे हैं. जहां 2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट भी शामिल किया गया है तो वहीं 2024 का टी20 वर्ल्डकप अमेरिका में पहली बार आयोजित किया जा रहा है.