पीएम मोदी के अलावा वे नेता जो प्रधानमंत्री बनने से पहले मुख्यमंत्री भी रहे

लोकसभा चुनाव के लिए अगर कोई पार्टी सबसे ज्यादा मेहनत करती हुए दिखाई दे रही है तो वो है बीजेपी. क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के लिए यह चुनाव कई मायनों में अहम है. एक तो पार्टी 'अबकी बार 400 पार' के नारे के साथ मैदान में उतरी है. दूसरा कि पार्टी लगातार तीसरी दफा केंद्र की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. फिर यह भी है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे.
हालांकि प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी लगातार चार कार्यकाल तक गुजरात के सीएम भी रह चुके हैं. उनका नाम ऐसे नेताओं की लिस्ट में भी शुमार होता है जिन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का सफर तय किया हो. ऐसे में उन नेताओं के नाम पर भी एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

मोरारजी देसाई देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे. साथ ही वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री भी थे जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. देसाई साल 1977 से 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वहीं प्रधानमंत्री बनने से पहले मोरारजी देसाई 1951 से 1956 तक बॉम्बे स्टेट के सीएम भी रह चुके थे. 1 मई 1960 को इस स्टेट को विभाजित कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन हुआ.

किसानों के नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले नेता चौधरी चरण सिंह ने दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पहली बार वे 1967 से 1968 तक यूपी के सीएम रहे और दूसरी बार 1970 से अक्टूबर 1970 तक. फिर 1979 से लेकर 1980 तक चौधरी चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे.

वीपी सिंह का नाम भी उन नेताओं की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया. वीपी सिंह ने 1980 में यूपी के सीएम की कुर्सी संभाली और 1982 तक इस पद पर रहे. वीपी सिंह 1989 से 1990 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

पीवी नरसिम्हा राव 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वहीं वे 1991 से 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री भी रहे.

एचडी देवगौड़ा 1996 से 1997 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वहीं भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने से वे 1994 से 1996 तक कर्नाटक के सीएम भी रह चुके थे.

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र की सत्ता संभालने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को संभाल चुके हैं. मोदी लगातार चार बार गुजरात के सीएम रहे. वे साल 2001 से 2014 तक लगातार गुजरात के सीएम थे. वहीं साल 2014 में मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.