ओडिशा के सीएम नवीन पटनायट के 24 सालों का कैसा है रिपोर्ट कार्ड?
UPDATED: Jun 3, 2024 17:06 IST
बीजू जनता दल के नेता और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पास अब भारत के राजनैतिक इतिहास में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है. एक पूर्व नौकरशाह के लिए भी मौका है जो राजनीति में आने के बाद राज्य के नायक का उत्तराधिकारी कहलाने लगा. बीजेपी के लिए भी मौका है जिसने ओड़िया अस्मिता के आधार पर राज्य में सत्ता हासिल करने की पूरी कोशिश की है. लेकिन 24 सालों से ओडिशा की गद्दी संभाल रहे पटनायक ने राज्य के लिए क्या-क्या किया?