scorecardresearch

कैसे 'उजड़' रहा है बिहार का दशकों पुराना सिल्क उद्योग?

बिहार में दशकों पुराना सिल्क उद्योग अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है. पूर्णिया में शहतूत के खेतों में रेशम के कीट पालने वाली महिलाओं ने अब ये काम छोड़ दिया है. भागलपुर और किशनगंज के बुनकर भी काम न रहने के चलते पलायन को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन चुनावी शोर में ये मुद्दे गायब हैं