क्या आगरा की ऐतिहासिक जूता मंडी बंद हो जाएगी?
UPDATED: Jun 11, 2024 18:52 IST
आगरा जूता बाजार में आयकर विभाग के अधिकारियों ने हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशू फुटवियर की दुकानों, घरों और करीब 1 दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर पर जब आयकर विभाग ने छापेमारी की तो अलग-अलग जगहों से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं. लेकिन यह छापेमारी क्यों की गई? क्या है पर्ची सिस्टम? आगरा जूता बाजार के कारोबारी क्यों मुश्किल में हैं?