scorecardresearch

शाही शादियों के लिए सब राजस्थान क्यों आना चाहते हैं?

वैसे तो राजस्थान में जोधपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर जैसे शहर शाही शादियों के लिए चर्चित रहे लेकिन पिछले कुछ सालों में उदयपुर शाही शादियों के मुख्य डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है

उदयपुर में 24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हुई है
उदयपुर में 24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हुई है
अपडेटेड 25 सितंबर , 2023

झीलों की नगरी के नाम से विख्यात राजस्थान का उदयपुर शहर रविवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढ़ा और फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शाही शादी का गवाह बना. उदयपुर के पांच सितारा द लीला पैलेस में शादी की रस्म हुई. इस शाही शादी के लिए उदयपुर की पिछोल झील में बने द लीला पैलेस और ताज होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया. रविवार दोपहर को राघव की सेहराबंदी और परिणीति की चूड़ा सेरेमनी हुई. परिणीति के साथ सात फेरे लेने के लिए राघव चड्ढ़ा घोड़े पर नहीं बल्कि फूलों से सजाई गई शाही नाव में पहुंचे. राघव बारात लेकर ताज पैलेस से शाही नाव में द लीला पैलेस होटल पहुंचे जहां परिणीति के परिजनों ने बारात की अगुवानी की. इस शाही शादी के वीडियो और तस्वीरें लीक न हों इसके लिए खास इंतजाम किए गए.

शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के मोबाइल फोन के फ्रंट और बैक कैमरा पर एक नीले रंग की टेप चिपकाई गई. इस टेप की खास बात ये थी कि अगर इसे मोबाइल कैमरा पर लगाने के बाद किसी ने हटाया तो टेप पर तीर का निशान दिखाई देगा. मेहमानों के होटल में प्रवेश करते हुए और उनके लौटते समय इस टेप की यह सारी व्यवस्थाएं उसी होटल की तरफ से की गई जहां शादी हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह,  भाग्यश्री, अर्जुन कपूर, करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, आमना शरीफ, क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा, परिणीति की दोस्त सानिया मिर्जा सहित फिल्मी और राजनीतिक दुनिया की कई नामी हस्तियां शादी में शामिल हुईं.
 
परिणीति-राघव ही नहीं बल्कि देश-विदेश की कई नामी सेलिब्रिटी को राजस्थान की रॉयल्टी लुभा चुकी है. विशाल महलों और भव्य पैलेस के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान की आबोहवा में ही रॉयल्टी झलकती है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी यहां की प्राकृतिक और ऐतिहासिक खूबसूरती आकर्षित करती है. कैटरीना कैफ से लेकर केटी पैरी तक और निक-प्रियंका से लेकर लिज हर्ली तक राजस्थान की रॉयल वेडिंग के गवाह रह चुके हैं.

वैसे तो राजस्थान में जोधपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर जैसे शहर शाही शादियों के लिए चर्चित रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में राजस्थान का उदयपुर शहर शाही शादियों की मुख्य डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है. क्रिकेट, राजनीति, फिल्म और उद्योग जगत की कई नामी हस्तियों की शाही शादियों का गवाह यह खूबसूरत शहर रह चुका है.

उदयपुर शहर की शाही नजाकत देशी-विदेशी मेहमानों को खासतौर पर भा रही है. सितंबर से फरवरी तक उदयपुर में शाही शादियों की धूम रहती है क्योंकि इन महीनों में उदयपुर का मौसम और प्राकृतिक छटा खिली हुई रहती है. बरसात के बाद शहर की तमाम झीलें पानी से भरी हुई मिलती हैं, वहीं झीलों के चारों तरफ की पहाड़ियां हरियाली से भरी रहती हैं. ऐसे माहौल में यहां के भव्य किले और महल यहां आने वाले लोगों को रामांचित करते हैं.

उदयपुर की रहने वाली और पर्यटन मामलों की जानकारी दीपा पंत कहती हैं, "उदयपुर शहर की आबोहवा में ही रॉयल्टी झलकती है. उदयपुर की विरासत और संस्कृति तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ही साथ ही अब विवाह स्थल बन चुके यहां के सदियों पुराने भव्य महल भी लोगों को लुभाते हैं. यहां शाही शादियों के लिए बनाए गए शाही मंडप, सेट, लाइट सेटअप, सजावट और अन्य सुविधाएं भी इस शहर को वेडिंग डेस्टिनेशन  के लिए खास बनाती हैं."
  
उदयपुर की खूबसूरत पिछोला और फतेहसागर झील पर बने द ताज लैक पैलेस, ट्राइडेंट, जगमंदिर दीप पैलेस, शेरेटन, चुंडा पैलेस, द लीला पैलेस, द ऑबेराय उदयविलास, फतेह प्रकाश, शिव निवास, लैकेंड पैलेस, रेडिसन ब्लू और द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस जैसे सितारा होटल यहां शाही शादियों में आने वाले शाही मेहमानों के ठहरने और शादी की रस्मों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं. पूरे उदयपुर शहर में करीब 30 फाइव स्टार होटल हैं.

इन शाही शादियों का गवाह रहा है उदयपुर

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग सेरेमनी 7-9 दिसंबर 2018 तक लेकसिटी उदयपुर में हुई. प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए देश-विदेश के करीब 500 से ज्यादा मेहमान उदयपुर पहुंचे. तीन दिन तक अंबानी परिवार ने उदयपुर में गरीबों को निशुल्क भोजन करवाया.

लंदन बेस्ड हिंदुजा समूह के संजय हिंदुजा और फैशन डिजायनर अनु महतानी की शादी उदयपुर के जगमंदिर दीप पैलेस में हुई थी. तीन दिन तक उदयपुर के सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल, जगमंदिर में शाही समारोह आयोजित किए गए. उस वक्त तक यह उदयपुर की सबसे महंगी शादी थी जिसमें करीब 150 करोड़ रुपए खर्च हुए और इस शाही शादी में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत करीब 800 से ज्यादा सेलिब्रिटी 208 चार्टड विमान से उदयपुर पहुंचे. इन खास मेहमानों के लिए उदयपुर के 7 फाइव स्टार होटल बुक किए गए थे जिनमें उदय विलास, लेक पैलेस, लीला पैलेस, रेडिसन, फतेह प्रकाश पैलेस, शिव निवास पैलेस और ट्रायडेंट शामिल थे.

नील नितिन मुकेश की शादी
नील नितिन मुकेश की शादी

फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश और रूक्मणी सहाय की शादी 9 फरवरी 2017 को उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा में हुई थी. यह रिज़ॉर्ट फतेह सागर झील के किनारे पर स्थित है. तीन दिनों तक चलने वाली उनकी शादी में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने साल 22 फरवरी 2004 में मूवी डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस होटल में भव्य तरीके से की थी. बताया जाता है कि रवीना चाहती थीं कि उनकी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग हो. उन्होंने जब यह इच्छा अपने पति को बताई तो उन्हें भी उदयपुर बहुत पसंद आया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत भी विवाह के बंधन में उदयपुर में बंधे. उन्होंने भी अपने शादी के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर उदयपुर को चुना. उनकी शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में 12 नवंबर 2020 को हुई.

दक्षिण सितारों को भी भाया उदयपुर

दक्षिण के मेगास्टार चिंरजीवी और पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला और बिजनस मैन चैतन्य जेवी की शादी भी उदयपुर में 9 दिसंबर 2020 को हुई थी. निहारिका ने शादी के लिए उदयपुर के सबसे शानदार होटल उदय विलास को अपने वेडिंग डिस्टिनेशन के तौर पर चुना था. इस शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, वरुण तेजा, साई धरम तेज के साथ दक्षिण भारत की कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत किया था. 

उदयपुर के देलवाड़ा के पास स्थित हैरिटेज होटल रास देवीगढ़ महल में अभिनेत्री श्रिया सरन और उनके रूसी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचीव ने सात फेरे लिए थे. इस कपल ने यहां परिवार और नजदीकी मित्रों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी की थी.

साल 2024 भी उदयपुर के लिए खास होने वाला है क्योंकि अगले साल जनवरी की शुरुआत में अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे की शादी भी उदयपुर में होने की पूरी संभावना है. बताया जा रहा है कि आमिर और नुपूर शिखरे के परिवार को उदयपुर की लोकेशन काफी पसंद आई है.

जोधपुर में हुई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी

शाही शादियों के लिए जोधपुर भी है खास

परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी राजस्थान के जोधपुर के शाही महल उम्मेद भवन में हुई थी. उम्मेद भवन के ताज होटल में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज के साथ निक और प्रियंका की शादी हुई. उम्मेद भवन पैलेस की गिनी भी राजस्थान में सबसे पसंदीदा विवाह स्थलों में होती है.

प्रियंका-निक के अलावा लिज हर्ले और एनआरआई अरूण नैयर भी इसी पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे. राजस्थान की रॉयल्टी एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नैयर को इतनी भायी कि उन्होंने अपनी शादी के सभी फंक्शन बालसमंद पैलेस, नागौर किले और मेहरानगढ़ फोर्ट में किए. 

700 साल पुराने महल में हुई कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी

सवाई माधोपुर में चर्चित रही ये शाही शादियां

सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट रिज़ॉर्ट में 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई थी. यह किला करीब 700 साल पुराना है. इस शादी में करीब 1200 मेहमान शामिल हुए जिनके लिए करीब 4 दिन तक यह पूरा रिज़ॉर्ट बुक किया गया था. कैटरीना के हाथों में विक्की कौशल के नाम की सोजत की हर्बल मेहंदी रचाने से लेकर तमाम रस्में तीन दिन तक इसी रिज़ॉर्ट में संपन्न हुईं.

इसके अलावा हॉलीवुड कपल केटी पेरी और रसल ब्रांड की शादी भी सवाई माधोपुर में ही हुई. राजस्थान के रणथंभौर अभ्यारण्य में घूमने आए हॉलीवुड कपल केटी पेरी और रसेल ब्रांड को वहां की प्राकृतिक खूबसूरती इतनी पंसद आई कि उन्होंने अपनी शादी के लिए उसे ही डेस्टिनेशन चुन लिया. 23 अक्टूबर 2010 को रणथंभौर अभ्यारण्य के निकट अमन-ए-खास रिसॉर्ट में केटी पेरी और रसेल ब्रांड ने हिंदू रीती-रिवाजों के साथ शादी की थी. हॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने इस शादी में शिरकत किया था.

जैसलमेर में एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा

इसी साल 7 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लिए. जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस होटल में हुई इस शादी में परिवार और कुछ खास मित्र ही शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement