19 नवंबर यानी आज जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया. इसके बाद दोपहर तीन बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के विधायकों ने नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से गठबंधन का नेता चुन लिया.
NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार के 10वें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई. नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को समर्थन पत्र सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और नई सरकार के लिए दावा पेश करने के बाद अब विधानसभा भंग कर दी जाएगी.
NDA के किस दल से कितने मंत्री बनेंगे?
20 नवंबर यानी कल पटना के गांधी मैदान में नई NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ NDA गठबंधन दलों के 22 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
इनमें BJP के 9 , JDU के 10 और चिराग पासवान की LJP (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
BJP-JDU के किन-किन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है?
BJP कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नितिन नवीन, रेणु देवी, मंगल पांडे, नीरज बबलू, संजय सरावगी, हरि साहनी और रजनीश कुमार शपथ ले सकते हैं. इन 9 नेताओं में से आठ वर्तमान सरकार में मंत्री थे.
BJP ने दो भूमिहार नेताओं, दो अति पिछड़े वर्ग से आने वाले विधायक और एक-एक ब्राह्मण व राजपूत समुदाय के विधायक को मंत्री बनाने का फैसला किया है. इस तरह BJP ने सरकार में जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश की है. साथ ही, उसने कायस्थ और वैश्य समुदायों को भी जगह दी है.
JDU कोटे से 10 विधायकों के कल गांधी मैदान में शपथ लेने की संभावना है. इनमें विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, ज़मा खान, रत्नेश सदा, लेशी सिंह, बिजेंद्र यादव, श्याम रजक, सुनील कुमार और दामोदर रावत का नाम शामिल है. इनमें से आठ विधायक पिछली सरकार में मंत्री थे.
कैसे जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश हुई है?
JDU ने अपने मंत्रियों के चयन में जातिगत समीकरणों को संतुलित रखा है, जिसमें चार दलितों और मुस्लिम, यादव, ईबीसी, राजपूत और भूमिहारों का प्रतिनिधित्व शामिल है.
चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी नए मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है.
कौन होंगे बिहार के डिप्टी सीएम?
बिहार में डिप्टी सीएम का नाम तय हो गया है. एक बार फिर बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को ही नीतीश कुमार का डिप्टी बनाया गया है. BJP विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने इन दोनों नामों पर ही एक बार फिर सहमति जताई है.
अमित शाह ने चुनाव के दौरान सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाने का वादा किया था. नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नेतृत्व में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है.यही वजह है कि बीजेपी ने इस तिकड़ी को बनाए रखने का फैसला किया है.

