scorecardresearch

मध्य प्रदेश: 15 अगस्त के कार्यक्रम में सिर्फ एक लड्डू मिलने पर CM मोहन यादव को लगाया फोन; फिर क्या हुआ?

मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड्डू दिए जाने पर शख्स ने CM मोहन यादव को कॉल कर दिया

CM मोहन यादव (फाइल फोटो)
CM मोहन यादव (फाइल फोटो)
अपडेटेड 21 अगस्त , 2025

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक व्यक्ति को दो के बजाय सिर्फ एक लड्डू मिला. इससे वह शख्स इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने फौरन राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव को फोन लगा दिया.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन कर उसने मौके पर तैनात अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई. उसने संबंधित अधिकारी को बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उसे दो के बजाय सिर्फ एक लड्डू मिला.

यह घटना भिंड जिले के मछंद क्षेत्र स्थित नौधा गांव की है, जहां ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में सरपंच, स्थानीय प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, चपरासी समेत स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए थे.

ध्वजारोहण के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों को लड्डू बांटा गया. मिठाई बांटने का जिम्मा सरकारी कर्मचारी और पंचायत ऑफिस के ऑफिस सहायक धर्मेंद्र को सौंपा गया था. धर्मेंद्र ने मिठाई बांटते वक्त ग्रामीण कमलेश कुशवाह को एक लड्डू दिया.

कमलेश ने इसका जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए दो लड्डू देने की मांग की, लेकिन धर्मेंद्र ने दूसरा लड्डू देने से साफ मना कर दिया. इस बात से कमलेश इतना ज्यादा नाराज हुआ कि उसने तुरंत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन लगा दिया.

फोन रिसीव होने पर उसने संबंधित अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, "ग्राम पंचायत के अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद लड्डू नहीं बांट रही हैं." इसके बाद उन्होंने कार्रवाई की मांग की.

इंडिया टुडे के रिपोर्टर से बात करते हुए कमलेश कुशवाहा ने कहा, "ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण के बाद लड्डू नहीं बांटे गए. पंचायत भवन के अंदर बैठे कुछ लोगों को लड्डू मिले, लेकिन जो लोग बाहर सड़क पर खड़े थे, उन्हें नहीं दिए गए. मैंने सिर्फ सीएम हेल्पलाइन पर फोन करके पूछा था कि क्या स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू बांटे जाते हैं, क्योंकि लड्डू बांटे ही नहीं गए. सीएम हेल्पलाइन ने मेरी शिकायत दर्ज कर ली है."

इस मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया, "15 अगस्त को कमलेश पंचायत भवन के बाहर सड़क पर खड़ा था. चपरासी धर्मेंद्र ने उसे लड्डू बांटे और एक लड्डू दिया. वह दो लड्डू चाहता था, लेकिन धर्मेंद्र ने मना कर दिया. इसी वजह से उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की."

श्रीवास्तव ने आगे बताया कि कमलेश को बार-बार शिकायतें करने की आदत है. उन्होंने बताया, "उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के जरिए विभिन्न विभागों में दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई हैं." सचिव ने आगे कहा, "मामला सुलझाने के लिए मैं एक किलो लड्डू देकर उनसे माफी मांगूंगा. उन्हें मनाने की कोशिश करूंगा."

Advertisement
Advertisement