scorecardresearch

महाराष्ट्र में BJP ने कहीं ओवैसी तो कहीं कांग्रेस से किया गठबंधन, क्या है मकसद?

महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगरपालिका चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की खबर सामने आ रही है. यहां शिंदे की शिवसेना को रोकने के लिए अजित पवार ने भी कांग्रेस और BJP का साथ दिया.

महाराष्ट्र में BJP और कांग्रेस में हुआ गठबंधन (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में BJP और कांग्रेस में हुआ गठबंधन (फाइल फोटो)
अपडेटेड 7 जनवरी , 2026

महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगर परिषद में BJP और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस खबर के सामने आते ही महायुति गठबंधन में तनाव बढ़ गया है. हालांकि, इसका ज्यादा असर स्थानीय स्तर पर ही फिलहाल देखने को मिल रहा है.

दरअसल, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को अध्यक्ष पद से रोकने के लिए दोनों धुर विरोधी दलों के बीच यह गठबंधन हुआ. शिवसेना (शिंदे गुट) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थी, लेकिन तभी कांग्रेस ने BJP का साथ देकर मामला पलट दिया.

हालांकि, 7 जनवरी की शाम को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि यह गठबंधन स्थानीय नेताओं ने किया है, जो पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन है. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस तरह की कोई इजाजत नहीं दी है. 

उन्होंने कहा, "मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस या AIMIM के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन स्वीकार्य नहीं होगा. अगर किसी स्थानीय नेता ने ऐसा निर्णय अपनी मर्जी से लिया है, तो यह अनुशासनहीनता है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधनों को तोड़ने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. 

कांग्रेस, BJP और अजित पवार ने मिलकर शिंदे की शिवसेना को रोका था

इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस-मुक्त भारत का नारा देने वाले BJP ने कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से अपने नेता तेजश्री करंजुले को महापौर बनाया था. BJP और कांग्रेस गठबंधन को फिलहाल 59 में से 32 पार्षदों का समर्थन प्राप्त था, जिनमें से BJP से 16, कांग्रेस से 12 और NCP (अजीत पवार गुट) से 4 पार्षद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद शिवसेना (शिंदे) के नेताओं के भीतर काफी ज्यादा असंतोष है. शिवसेना महाराष्ट्र में BJP के साथ सत्ता में साझेदारी कर रही है. एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम हैं. इसके बावजूद BJP ने उनकी पार्टी को रोकने के लिए अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था. 

शिवसेना विधायक ने खुलकर आलोचना की, BJP ने किया पलटवार

शिंदे खेमे के विधायक बालाजी किनिकर ने इस गठबंधन को अपवित्र गठबंधन करार दिया है और BJP पर विश्वासघात का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, “जिस पार्टी ने कांग्रेस-मुक्त भारत की बात की थी, वह अब कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में है. यह शिवसेना को पीठ में छुरा घोंपने के अलावा और कुछ नहीं है.”

हालांकि, BJP ने इस आलोचना को खारिज कर दिया है. BJP उपाध्यक्ष गुलाबराव करंजुले पाटिल ने कहा कि इस जगह पर शिवसेना के साथ गठबंधन करना वास्तव में अपवित्र होता. BJP नेता पाटिल ने शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी पर पिछले 25 वर्षों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

इसके आगे पाटिल ने दावा किया कि BJP ने अंबरनाथ में शिवसेना के साथ व्यापक गठबंधन की संभावना तलाशने के कई प्रयास किए, लेकिन उसके नेतृत्व से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

BJP-कांग्रेस गठबंधन ने अंबरनाथ नगर परिषद में तात्कालिक सत्ता संघर्ष को सुलझा दिया है, लेकिन इस घटना ने महाराष्ट्र के व्यापक राजनीतिक परिदृश्य में भी तनाव पैदा कर दिया है. इस बात पर अटकलें और बहस जारी है कि क्या यह गठबंधन राजनीतिक आवश्यकता है या एक विवादास्पद समझौता है. हालांकि, 7 जनवरी की देर शाम सीएम फडणवीस ने गठबंधन को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बताया. 

BJP ने अकोट में अपना मेयर बनाने के लिए AIMIM से मिलाया था हाथ

ठाणे के अंबरनाथ के बाद अब BJP ने अकोला के अकोट नगर परिषद में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन कर लिया था. इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और AIMIM पर जमकर हमला किया.

दरअसल अकोट में हाल ही में हुए नगर परिषद चुनावों में बीजेपी की माया धुले ने मेयर पद तो जीत लिया था, लेकिन 35 सदस्यीय नगर पालिका में पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया. अकोट में कुल 35 सीटों में से 33 पर नतीजे घोषित हुए, जिनमें BJP को 11 सीटें ही मिलीं.

बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के कारण BJP ने अपने नेतृत्व में एक नया गठबंधन खड़ा किया, जिसे ‘अकोट विकास मंच’ नाम दिया गया. इस गठबंधन को 5 सीटें जीतने वाली AIMIM पार्टी का भी समर्थन हासिल हुआ. इसके अलावा अजित पवार, शरद पवार और शिंदे की शिवसेना भी शामिल हुआ था. 

Advertisement
Advertisement