scorecardresearch

दिल्ली पहुंचे कर्नाटक कांग्रेस के 10 विधायक, क्या खतरे में है CM सिद्धारमैया की कुर्सी?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के वफादार करीब 10 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार व सीएम सिद्दारमैया (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार व सीएम सिद्दारमैया (फाइल फोटो)
अपडेटेड 21 नवंबर , 2025

21 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करने के लिए कर्नाटक से 10 विधायक पहुंच गए हैं. इसके बाद ही साफ हो गया कि कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

दरअसल, ये सभी कांग्रेस विधायक कर्नाटक में डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. खबर है कि ये विधायक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे.

कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के 2.5 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में बाकी के 2.5 साल के लिए अब डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग की जा सकती है.

शिवकुमार खेमे के एक मंत्री समेत 10 से ज्यादा विधायक 20 नवंबर की शाम हो ही दिल्ली पहुंच गए. 21 नवंबर को वहां से कई और भी विधायकों के दिल्ली आने की उम्मीद है.

डीके शिवकुमार के कुछ समर्थक विधायक यह मांग उठा रहे हैं कि 2023 में सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच हुआ समझौता (जिसमें कथित तौर पर ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला बताया जाता है) अब लागू किया जाए.

देर रात खड़गे के आवास पर हुई मुलाकात के कुछ ही देर बाद इन नेताओं को बाहर निकलते हुए भी देखा गया. मुलाकात का एक फुटेज सामने आया है, जिससे कयासों को और हवा मिल गई कि पार्टी नेतृत्व राज्य में किसी बदलाव पर विचार कर रहा है या शिवकुमार खेमे की ओर से अपनी दावेदारी फिर से मजबूत की जा रही है. हालांकि, पार्टी की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

एक ओर कर्नाटक से विधायक दिल्ली आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके बेंगलुरु में ही रात में रुकने की भी उम्मीद है.

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दिल्ली पहुंचने वाले ये विधायक अब आगे की प्लानिंग क्या होगी? तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 21 और 22 नवंबर को होने वाला मैसूर और चामराजनगर का अपना दो दिवसीय दौरा अचानक रद्द कर दिया. शिवकुमार के वफादारों का यह कदम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के ठीक एक दिन बाद आया है.

दिल्ली पहुंचने वालों में मंत्री एन चालुवरायस्वामी और विधायक इकबाल हुसैन, एचसी बालकृष्ण और एसआर श्रीनिवास शामिल हैं. इससे पहले 18 नवंबर को विधायक रवि गनीगा, गुब्बी वासु, दिनेश गूलीगौड़ा और अन्य विधायक पार्टी नेतृत्व के समक्ष इस मुद्दे को उठाने के लिए दिल्ली पहुंच चुके थे.

सूत्रों के मुताबिक,21 नवंबर की शाम तक विधायक अनेकल शिवन्ना, नेलमंगला श्रीनिवास, कुनिगल रंगनाथ, शिवगंगा बसवराजू और बालकृष्ण के भी राजधानी पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement