बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में उथल-पुथल मची हुई है. 14 अक्टूबर को BJP की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद NDA में शामिल अन्य दलों ने नाराजगी जाहिर की है.
सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार JDU की मजबूत पकड़ वाली कुछ सीटों को गठबंधन में शामिल अन्य दलों को दिए जाने से नाराज हैं. वहीं, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी सीटों के बंटवारे से नाराज हैं.
इन सबके बावजूद NDA में शामिल कई बड़े नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सीटों के बंटवारे के बाद गठबंधन में सब कुछ सही है. NDA ने दो चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया था.
NDA के इस फॉर्मूले के मुताबिक, 243 सदस्यीय विधानसभा में 101-101 सीटें BJP और JDU लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को छह-छह सीटें दी गई हैं.
हालांकि, इस फॉर्मूले से सीटों के बंटवारे के बाद गठबंधन में दरार साफ दिखाई दे रही है. JDU ने अपने कोटे से चिराग पासवान की पार्टी को सीटें दिए जाने पर आपत्ति जताई है. कई दौर की बातचीत के बाद JDU ने चिराग के दावे वाली सोनबरसा, राजगीर, एकमा, अलौली और मोरवा से कैंडिडेट उतार दिए हैं.
JDU ने इन चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी दे दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी केवल दो सीटें तारापुर और तेघड़ा छोड़ने को तैयार है. तारापुर के बदले JDU ने कहलगांव सीट ले ली है.
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान के खाते से "मलाईदार सीटें" यानी NDA की मजबूत पकड़ वाली सीटें दी गई हैं. BJP ने चिराग की पार्टी व गठबंधन के अन्य दलों को दानापुर, लालगंज, हिसुआ व अरवल समेत अपनी कई उच्च-प्रोफ़ाइल सीटें देने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, BJP ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए.
चिराग की पार्टी को अंततः BJP की दो सीटें गोविंदगंज और ब्रह्मपुर दी गईं. RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खेमे में भी असंतोष सामने आया है, जो अपनी पार्टी के कोटे से चिराग पासवान की लोजपा को महुआ सीट देने के फैसले से नाराज हैं.
विरोध में कुशवाहा ने अपने सभी उम्मीदवारों से चुनाव चिन्ह वापस ले लिए और अपनी पार्टी की एक आपात बैठक बुलाई. BJP ने रात भर कुशवाहा को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. कुशवाहा ने दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, "NDA में कुछ भी ठीक नहीं है. मैं दिल्ली जा रहा हूं. NDA में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, उन पर विचार-विमर्श करने की जरूरत है. मैं उसी पर बातचीत करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा."
दिल्ली रवाना होने से पहले कुशवाहा ने ये भी कहा कि बुधवार को उनका गृह मंत्री और भाजपा के मुख्य चुनाव रणनीतिकार अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम है. HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने सभी छह उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए हैं, जबकि JDU ने आधिकारिक तौर पर सूची जारी करने से पहले ही अपने 70 से अधिक उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए हैं.
2020 में JDU ने 115 सीटों पर और BJP ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि पासवान की पार्टी अकेले चुनाव लड़ी थी. सीट बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण NDA के व्यापक प्रचार अभियान में देरी हो रही है. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.