scorecardresearch

बिहार विधानसभा चुनाव: महिलाओं ने कैसे रचा इतिहास?

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 69.04 फीसद महिलाओं ने मतदान किया, जबकि दूसरे चरण में रिकॉर्ड 74 फीसद महिलाओं ने मतदान किया

बिहार में महिला वोटरों ने रचा इतिहास (फाइल फोटो)
बिहार में महिला वोटरों ने रचा इतिहास (फाइल फोटो)
अपडेटेड 12 नवंबर , 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में महिला मतदाताओं ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मतदान किया, जिससे राज्य का कुल मतदान 66.91 फीसद हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 1951 के बाद पहली बार बिहार में इतनी वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल महिला मतदाताओं का मतदान 71.6 फीसद रहा. 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 69.04 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था, जबकि पुरुषों ने 61.56 फीसद मतदान किया.

11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में महिलाओं का मतदान बढ़कर 74.03 फीसद हो गया, जबकि पुरुषों का मतदान केवल 64.1 फीसद रहा. दोनों चरणों में कुल मिलाकर पुरुषों की वोटिंग 62.8 फीसद और महिलाओं की वोटिंग 71.6 फीसद रहा.

इस तरह 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों से 9 फीसद ज्यादा मतदान किया है. बिहार में पिछली बार महिलाओं ने 2015 में 60.48 फीसद मतदान किया था, जबकि पुरुषों ने 53.32 फीसद मतदान किया था.

हालांकि, 2000 के विधानसभा चुनावों के दौरान पुरुष मतदाताओं ने 70.71 फीसद, जबकि महिलाओं ने केवल 53.28 फीसद मतदान किया था. 11 नवंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार में महिला मतदाताओं की तारीफ करते हुए कहा, "बिहार की महिलाओं ने चुनाव आयोग में अपना पूरा विश्वास व्यक्त किया है."

उन्होंने कहा, "बिहार में हुए इन पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनावों ने पूरे भारत को एक सबक सिखाया है. चुनाव आयोग हमेशा अपने मतदाताओं के साथ खड़ा था, उनके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा."

बिहार में 1951 के बाद से सबसे अधिक मतदान दर्ज

बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान हुआ. दोनों चरणों में राज्य में रिकॉर्ड 66.90 फीसद मतदान हुआ, जो 2020 के विधानसभा चुनावों से 9.6 फीसद ज्यादा है. पहले चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर समेत कुल 10 जिलों में 70 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है. इनमें से ज्यादातर NDA की मजबूत पकड़ वाले जिले हैं.

हालांकि, इस बार बिहार के तीन जिले कटिहार (78.84), किशनगंज (78.15) और पूर्णिया (76.14) में मतदान हुआ है. ये सभी जिले सीमांचल क्षेत्र में आते हैं. इनमें मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है. यही वजह है कि इन इलाकों को विपक्षी महागठबंधन गठबंधन के गढ़ के रूप में देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement