
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 जनवरी को दीदी भुली महोत्सव के लिए उत्तरकाशी पहुंचे. उत्तरकाशी के तांबा खानी से डेढ़ किलोमीटर के रोड़ शो में भारी जनसमूह उमड़ा. सीएम धामी के उत्तरकाशी पहुंचने पर तांबा खानी के पास कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद रोड शो में मुख्यमंत्री ने जहां सड़क के दोनों ओर खड़ी दीदी-भुली का अभिवादन किया तो वहीं रोड शो में फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का भी स्वागत किया गया. इस दौरान गंगा-यमुना घाटी के ढोल-दमाऊं नृत्य के साथ रोड शो में भारी जनसमूह मौजूद रहा जो कि मुख्यमंत्री के काफिले के साथ बढ़ा.
उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी ने यहां विभिन्न प्रदर्शनियों का आलोकन किया. इसमें मुख्य रूप से पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग के होम स्टे, स्वराज कर योजना, उद्यान विभाग कृषि, शहरी विकास एवं महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग, जल संस्थान, वन विभाग सहित दर्जनों स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान और सहायता राशि के चेक वितरित किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीदी भुली महोत्सव में शिरकत कर डुंडा और बगोरी क्षेत्र के पारंपरिक ऊन की कताई करने वाले चरखा को चलाया. इस तरह मुख्यमंत्री ने करीब ऊन की कताई कर पारंपरिक ऊनी वस्त्रों को बढ़ावा देने का संदेश दिया. साथ ही डुंडा और बगोरी से पहुंची महिलाओं से चरखा चलाने और ऊन कताई की जानकारी ली.
सीएम ने उत्तरकाशी में 240 करोड़ रुपए से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी है. जिनमें उत्तरकाशी जिले के विकास के लिये 57 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 45 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत की 38 योजनाओं का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (R.M.U.) कार्यों का लोकार्पण भी किया गया.

