scorecardresearch

आदि कैलाश से विश्व को अध्यात्म का संदेश देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आदि कैलाश के दौरे पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी. उनकी यात्रा से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है

केदारनाथ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केदारनाथ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपडेटेड 10 अक्टूबर , 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने (अक्टूबर) के दूसरे हफ्ते में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की यात्रा पर रहेंगे. 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का आगाज होगा. प्रधानमंत्री चीन और नेपाल सीमा के पास स्थित पवित्र स्थल आदि कैलाश पर आशीर्वाद भी लेंगे. यह पवित्र तीर्थ स्थान अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. हर वर्ग के लोगों का ध्यान इस क्षेत्र पर जाएगा.

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यास घाटी के भीतर बसे जोलिकांग के विस्मयकारी वैभव को देखने की इच्छा व्यक्त की है. प्रधानमंत्री गुंजी से जोलिंगकोंग और आदि कैलाश व्यूपॉइंट तक दो किलोमीटर लंबी सड़क उत्तराखंड के लोगों को समर्पित करेंगे. राज्य के 89 भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के उपचार के प्रयास में, सरकार ने 971 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं और इनमें से कुछ परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है. इस कार्य में तटबंधों की मरम्मत, ढलान स्थिरीकरण और गंगा पर पुलों का विस्तार शामिल होगा. राज्य में 155 दीर्घकालिक भूस्खलन क्षेत्र हैं.

प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पिथौरागढ़ के लोगों के बीच उत्साह और उत्सुकता की भावना है. इस बीच स्थानीय अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं. सभी कार्यक्रमों के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं. ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बाधा पैदा ना हो. 

आजाद भारत के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री चीन और नेपाल सीमा के नजदीक स्थित आदि कैलाश और नारायण आश्रम के दौरे पर जाने वाले हैं. ये यात्रा इस बात की गवाह है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दूर-दराज के कोनों में स्थित भारतीय परंपरा के प्रतीकों को लेकर गंभीर हैं. साथ ही उन प्रतीक स्थलों के विकास और दुनिया के सामने उसको पेश करने की दिशा में भी कोशिशें जारी हैं. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे से विश्व को अध्यात्म और वैश्विक स्तर पर उभरती भारत की शक्ति का संदेश देने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement