scorecardresearch

15 मिनट की यात्रा एक घंटे में बदली, लिमोजिन में बैठ पुतिन-मोदी में ऐसी क्या बात हुई?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि चीन के तियानजिन में लिमोजिन कार की सवारी के दौरान PM नरेंद्र मोदी और उनके बीच लंबी बातचीत हुई

एक ही कार में साथ बैठे दिखे मोदी और पुतिन (Photo: ITG)
एक ही कार में साथ बैठे दिखे मोदी और पुतिन (Photo: ITG)
अपडेटेड 4 सितंबर , 2025

चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी के साथ लिमोजिन कार की सवारी की थी.

लिमोजिन कार में सवार दोनों नेताओं के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. अब पुतिन ने कहा है कि लिमोजिन कार की सवारी के दौरान PM नरेंद्र मोदी और उनके बीच लंबी बातचीत हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और पुतिन की यह यात्रा 15 मिनट में पूरी होनी थी, हालांकि, यह एक घंटे तक खिंच गई क्योंकि दोनों नेता कार के अंदर ही बातचीत करते रहे.

पुतिन ने इस कार यात्रा पर कहा, "यह कोई रहस्य नहीं है. मैंने उन्हें अलास्का में हुई वार्ता के बारे में बताया." हालांकि, उन्होंने इसके बारे में और जानकारी नहीं दी. इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस अनोखी कार यात्रा के बारे में पोस्ट किया था.

प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, "SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल तक साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा नई जानकारी या सूचना से भरपूर होती है."

राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने SCO के वेन्यू से लेकर द्विपक्षीय बैठक के वेन्यू तक जिस लिमोजिन कार में यात्रा की, उसे रूसी ऑटो कंपनी ऑरस ने बनाया है.

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में आई गिरावट के बाद हुई है. वाशिंगटन ने रूसी कच्चे तेल की निरंतर खरीद के कारण भारत पर भारी टैरिफ लगाया है. इनमें एक्सपोर्ट पर 25 फिसद और रूसी तेल के कारण अतिरिक्त 25 फिसद टैरिफ लगाया गया है.

पीएम मोदी के साथ एक कार में सवारी करने की बात कहने के बाद पुतिन ने पिछले महीने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. अलास्का में पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक कार में ही सवारी की थी.

पुतिन ने अलास्का का जिक्र करते हुए कहा, "जाहिर है हमने अंग्रेजी में बात की. टूटी-फूटी अंग्रेजी में. राष्ट्रपति ट्रंप से मेरी बातचीत बहुत सीमित रही क्योंकि यह सफर सिर्फ 30 सेकंड का था. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें जिंदा और स्वस्थ देखकर खुश हूं. यह एक छोटी-सी बातचीत थी."

Advertisement
Advertisement