scorecardresearch

भारत ने UN में पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा-'अपने ही लोगों पर कर रहा बमबारी'

भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की और खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर बमबारी करने की बात कही है

UN में भारतीय अधिकारी क्षितिज त्यागी. (Photo: ITG)
UN में भारतीय अधिकारी क्षितिज त्यागी. (Photo: ITG)
अपडेटेड 24 सितंबर , 2025

23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत की ओर से राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को तीखा जवाब देते हुए माहौल गरमा दिया. त्यागी ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच से कहा कि पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर बमबारी कर रहा है. 

राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मंच का दुरुपयोग अपनी गलती को छिपाने और भारत को बदनाम करने के लिए करता है. UNHRC सत्र के एजेंडा आइटम 4 के दौरान बोलते हुए, 2012 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी त्यागी ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान की करतूतों को दुनिया के सामने रखा. 

UNHRC की इस बैठक में क्षितिज त्यागी ने पुलवामा, उरी, पठानकोट और मुंबई सहित पिछले हमलों के साथ-साथ पहलगाम में हुए हालिया हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी.

त्यागी ने कहा, "भारतीय क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, पाकिस्तान को अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए." इसके आगे त्यागी ने कहा, "भारत पर आरोप लगाने के बजाय पाकिस्तान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर टिकी अपनी अर्थव्यवस्था, सैन्य प्रभुत्व से जकड़ी राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान लगाना चाहिए. लेकिन, शायद वह तब ऐसा कर पाएंगे जब उन्हें दुनियाभर में आतंकवाद एक्सपोर्ट करने, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले."

22 सितंबर की रात खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के एक गांव में पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले की खबरों के ठीक एक दिन बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को तीखी फटकार लगाई है. पाकिस्तान एयरफोर्स के इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 नागरिक मारे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने जले हुए वाहनों, ढही हुई इमारतों और मलबे से निकाले गए शवों के साथ तबाही के मंज़र को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

इस बीच, पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने हवाई हमले में नागरिकों के मारे जाने पर "हैरानी" जताई और सरकार से जवाबदेही तय करने का आग्रह किया है.

Advertisement
Advertisement