scorecardresearch

ब्रिटिश PM बोले- तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, मोदी-स्टार्मर में क्या बात हुई?

मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से मुलाकात की है, जहां दोनों नेताओं ने हाल में हुए 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' यानी मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की है.

PM मोदी और ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर  (Photo: ITG)
PM मोदी और ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर (Photo: ITG)
अपडेटेड 9 अक्टूबर , 2025

9 अक्टूबर को मुंबई के महाराष्ट्र राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर से मुलाकात की. पीएम मोदी और स्टार्मर की मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दोनों नेता गर्मजोशी से हाथ मिलाते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

ब्रिटिश पीएम कीएर स्टार्मर के साथ संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसी जुलाई में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे."

इसके आगे व्यापार समझौते की खासियत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस समझौते (व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते) से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और व्यापार बढ़ेगा."

पीएम मोदी ने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर होने के कुछ ही महीनों के भीतर पीएम स्टार्मर का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आना, भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप में आई नई ऊर्जा का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन जंग और गाजा के मुद्दों पर भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करता है. 

प्रधानमंत्री मोदी के बाद अपनी बात रखते हुए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में अपने देश ब्रिटेन में आपकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. आपकी यात्रा के कुछ ही महीने बाद भारत आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है..."

स्टार्मर ने आगे कहा, "हम व्यापार समझौते के जरिए कुछ नया करने जा रहे हैं. इस समझौते से हम भविष्य पर केंद्रित एक नई आधुनिक साझेदारी करने जा रहे हैं. भारत और ब्रिटेन दोनों मिलकर अवसरों का लाभ उठा रहे हैं. यही कारण है कि हमने इस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं."

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है. मोदी का विजन इसे 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनाना है. यहां आकर मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे ये साबित होता है कि भारत सफलता की राह पर है.

प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर पहली बार दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हाल में हुए 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' पर विस्तार से चर्चा हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम के बीच व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट एक्शन और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत हुई है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले कहा था कि 64 भारतीय कंपनियां सामूहिक रूप से ब्रिटेन में 1.3 अरब पाउंड (1.75 अरब डॉलर) निवेश करेंगी. इसकी घोषणा भी ब्रिटिश पीएम कीएर स्टार्मर के भारत यात्रा के दौरान ही होनी है.

8 अक्तूबर को भारत आने के बाद अपने संबोधन में स्टार्मर ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए एक लॉन्चपैड जैसा है. इस समझौता के जरिए भारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, "हमने जुलाई में भारत के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर साइन किया था. यह किसी भी देश के लिए बेहतरीन समझौता है, लेकिन कहानी यहीं समाप्त नहीं होती."

इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, "इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री विजन 2035 के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न आयामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह 10 साल का रोडमैप व्यापार और निवेश, टेक्नोलॉजी और नई खोज, डिफेंस और सिक्योरिटी, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंध जैसे अहम क्षेत्रों पर फोकस्ड है."

Advertisement
Advertisement