scorecardresearch

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के.वी. विश्वनाथन 15 साल में 91 करोड़ रुपए आयकर दे चुके हैं!

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी संपत्ति की स्वैच्छिक घोषणा कर दी है. अगले चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने बताया है कि उनके पास 61,320 रुपए कैश हैं

सुप्रीम कोर्ट (पीटीआई)
सुप्रीम कोर्ट (पीटीआई)
अपडेटेड 7 मई , 2025

सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की स्वैच्छिक घोषणा कर दी है. इनमें अगले चीफ जस्टिस जस्टिस बी.आर. गवई और मौजूदा प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हैं. जस्टिस खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दो जजों ने अपने आयकर का भी ब्योरा दिया है. जस्टिस के.वी. विश्वनाथन पिछले 15 सालों में सरकार को 91 करोड़ से ज्यादा का आयकर दे चुके हैं. इनके अलावा जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा भी 31 करोड़ से ज्यादा आयकर दे चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है. बीते महीने देश की सर्वोच्च अदालत ने एक प्रस्ताव में कहा था कि उसके सभी जज अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करेंगे. इसके बाद 5 मई को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड की गई है. 

भारत के अगले चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के पास कैश में 61,320 रुपए हैं जबकि उनके बैंक खाते में 19 लाख 63 हजार 584 रुपए हैं. उनके जीपीएफ अकाउंट में 35.86 लाख रु और पीपीएफ अकाउंट में 6.59 लाख रु. हैं. जस्टिस गवई के पास अचल संपत्ति में अमरावती में पुश्तैनी घर है जो पिता से विरासत में मिला है. जबकि मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट, डिफेंस कालोनी, दिल्ली में एक अपार्टमेंट, अमरावती और नागपुर में केदारपुर में कृषि भूमि उनकी स्व अर्जित संपत्ति के तहत आती है. इसके अलावा अमरावती में एक अन्य कृषि भूमि उन्हें पिता से विरासत में मिली है.

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास अचल संपत्ति में मुख्य रूप से दक्षिण दिल्ली में एक तीन बेडरूम फ्लैट, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में एक फोर बेडरूम फ्लैट और गुड़गांव में बेटी के साथ 56 प्रतिशत साझेदारी में एक फोर बेडरूम अपार्टमेंट है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में परिवार की जमीन में हिस्सेदारी है. इसके अलावा, एफडी और बैंक अकाउंट में करीब 55.47 लाख रु., पीपीएफ में 1.06 करोड़ रु. और जीपीएफ में 1.77 करोड़ रुपए है. जस्टिस खन्ना के पास 2015 मॉडल की एक मारुति स्विफ्ट कार और ढाई सौ ग्राम सोना व दो किलो चांदी है.

जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा के पास नोएडा सेक्टर 15ए में 200 वर्गमीटर का मकान, सेक्टर 99 में एक अपार्टमेंट और हैदराबाद के जुबली हिल्स में विरासत में मिला घर है. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2023-24 में 42 लाख रु. से अधिक का आयकर अदा किया और वे 2008-09 से अब तक 31.45 करोड़ रु. आयकर भर चुके हैं. 

जहां तक आयकर जमा करने की बात है तो जस्टिस के.वी. विश्वनाथन वर्ष 2010-11 से लेकर 2024-25 तक 91.47 करोड़ रु. आयकर के रूप में सरकार को दे चुके हैं. 2024-25 में उन्होंने 6.70 करोड़ आयकर दिया. शेयर, म्यूचुअल फंड आदि में उनका निवेश 120 करोड़ रु. से ज्यादा है. साथ ही रिजर्व बैंक की एलआरएस स्कीम के तहत उन्होंने 5 लाख यूएस डालर का निवेश किया है.

जस्टिस मनमोहन के पास अन्य निवेशों के अलावा 11.35 करोड़ फिक्स डिपाजिट में, 12 करोड़ के आरबीआइ बॉन्ड और 1.30 करोड़ की एलआइसी पॉलिसी है. उनके निवेशों में पेरेंट्स की तरफ से उपहार में दी गई संपत्ति शामिल है जिन्होंने 45 साल तक आयकर का भुगतान किया.

Advertisement
Advertisement